LSG vs CSK: जडेजा ने मार्कस स्टोइनिस को इस तरह किया आउट किया कि स्टोइनिस को नहीं हुआ विश्वास, देंखे वीडियो
सीएसके के खिलाफ 6 रन बनाकर आउट हुए मार्कस स्टोइनिस
अद्यतन - मई 3, 2023 5:17 अपराह्न

IPL 2023, LSG vs CSK: आईपीएल 2023 का 45वां आज 3 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है।
तो वहीं सीएसके की शानदार स्पिन गेंदबाजी के आगे एलएसजी की बल्लेबाज बुरी तरह फ्लाॅप साबित हुई है। बता दें कि खबर लिखे जाने तक लखनऊ सुपर जायंट्स की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। मैच में शुरू से ही सीएसके के गेंदबाजो ने लखनऊ के बल्लेबाजों पर शिकंजा कस रखा है।
तो वहीं मैच लखनऊ की पारी के 7 ओवर की एक गेंद पर टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस गच्चा खा जाते हैं। हुआ यूं कि रवींद्र जडेजा के इस ओवर की पांचवी गेंद को पिच से इतना ज्यादा घुमाव मिलता है कि गेंद सीधे स्टोइनिस के चकमा देते हुए स्टंप से जा लगती है और स्टोइनिस 4 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हो जाती है।
देंखे वायरल वीडियो
𝗣.𝗘.𝗔.𝗖.𝗛!
That was an epic delivery from @imjadeja 🔥🔥
Follow the match ▶️ https://t.co/QwaagO40CB #TATAIPL | #LSGvCSK pic.twitter.com/dhPSVB4BuF
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2023
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स:
बता दें कि मैच में सीएसके कप्तान एमएस धोनी ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक 16 ओवर बाद 5 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं।
क्रीज पर इस समय आयुष बडोनी 20 और निकोलस पूरन 18 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। मनन वोहरा 10, कायल मेयर्स 14, कर्ण शर्मा 9, क्रुणाल पांड्या 0 और मार्कस स्टोइनिस 6 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। तो वहीं सीएसके की ओर से मोईन अली और महेश तीक्ष्णा को अभी तक 2-2 विकेट मिल चुके हैं तो 1 विकेट रवींद्र जडेजा को भी मिला है।