टीम इंडिया की हार-जीत से सर जडेजा को नहीं है मतलब, वो सड़क पर ठुमके लगाने का काम कर रहे हैं!
जेडजा को दिया गया है टी-20 सीरीज से आराम।
अद्यतन - अगस्त 7, 2023 6:42 अपराह्न

टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज दौरा अभी तक सही जा रहा था, लेकिन जैसे ही टी20 सीरीज का आगाज हुआ। कहानी पूरी पलट गई, जहां भारतीय टीम लगातार 2 टी-20 मैच हार चुकी है, जिसेक बाद टीम पर सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है। इन सभी के बीच जडेजा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उनका अलग अंदाज नजर आ रहा है।
सबसे ज्यादा टीम इंडिया की बल्लेबाजी निराश कर रही है
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ये टी-20 सीरीज खेल रही है, वहीं अभी तक हुए दोनों टी-20 मैचों में टीम की बल्लेबाजी काफी ज्यादा खराब रही है। ईशान किशन, सूर्यकुमार, गिल और संजू जैसे बल्लेबाज काफी फ्लॉप साबित हुए हैं और अभी तक अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, साथ ही फैन्स भी अब हार्दिक की कप्तानी पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं।
जडेजा को कोई मतलब नहीं है टीम इंडिया से शायद
*जेडजा को दिया गया है टी-20 सीरीज से आराम।
*वहीं ये ऑलराउंडर खिलाड़ी USA की कर रहा है सैर।
*इस बीच सोशल मीडिया पर सामने आया जडेजा का ये वीडियो।
*जहां इस वीडियो में जमकर डांस करते दिख रहे हैं सर जडेजा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जडेजा का ये वीडियो
टीम इंडिया से छा गए तिलक वर्मा
अब तक इस दौरे पर टीम इंडिया से डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों का प्रदर्शन सुपर हिट रहा है, जहां इस लिस्ट में अब तिलक वर्मा का नाम भी जुड़ गया है। तिलक ने अपने दूसरे ही टी-20 इंटरनेशनल में अर्धशतक लगाकर सभी को अपना मुरीद बना दिया, वहीं मैच के बाद तिलक ने अपने जश्न के पीछे का एक खास कारण बताया और उनके जश्न का कनेक्शन सीधे रोहित शर्मा से हैं। जिसे लेकर उन्होंने मैच के बाद बयान भी दिया और रोहित ने भी तिलक के लिए इंस्टा स्टोरी लगाई है।