खुद को पानी पी-पी कर कोसने वाले संजय मांजरेकर के लिए रवींद्र जडेजा ने दिखाया बड़ा दिल, देंखे वीडियो
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान की है ये बात
अद्यतन - Mar 4, 2023 7:10 pm

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑल राउंडर और सर जडेजा के नाम से मशहूर रवींद्र जडेजा की चोट के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में धमाकेदार वापसी हुई हैं। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों को जडेजा ने अकेले अपने दम पर टीम इंडिया को जिताया था।
तो वहीं ऑन फील्ड जडेजा अपनी जिस क्लास के लिए जाने जाते हैं, वह ऑफ फील्ड लाइफ में उससे बेहतर शख्शियत हैं। दूसरी तरफ जडेजा के इस बेहतरीन व्यक्तित्व का ताजा उदाहरण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान देखने को मिला है।
मांजरेकर से हंस कर मिले सर जडेजा
बता दें कि बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के कमेंटेटर टीम में शामिल कुछ लोग रवींद्र जडेजा से ऑफ फील्ड बात करते हैं जिसमें हरभजन सिंह भी शामिल होते हैं। बता दें कि जडेजा जब उन लोगों से मिल रहे होते हैं तो बगल में संजय मांजरेकर भी खड़े होते हैं।
दूसरी तरफ संजय को देखते ही रवींद्र जडेजा बड़े ही मनमोहक और निराले अंदाज में संजय मांजरेकर से मिलते हुए नजर आते हैं। यहां पर जडेजा संजय से गले मिलते हैं व उनसे हाथ भी मिलाते हैं।
देंखे वीडियो
https://twitter.com/NitinKu29561598/status/1631501627097231361?s=20
गौरतलब है कि एक समय जब रवींद्र जडेजा आउट ऑफ फाॅर्म थे तो उस समय पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर टीम इंडिया से जडेजा की बाहर करने की वकालत करने लगे थे।
खैर जो भी, जडेजा ने अब उन पुरानी बातों को भुला दिया है और इस वक्त उनका ध्यान भारत को अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में जीत दिलाने के ऊपर हैं। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 9 मार्च से नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।