Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

अगस्त 12- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Ambati Rayudu, Rohit Sharma and Pakistan cricket team. (Image Source: BCCI/Getty Images)
Ambati Rayudu, Rohit Sharma and Pakistan cricket team. (Image Source: BCCI/Getty Images)

1. वर्ल्ड कप 2023: रोहित शर्मा को लेकर युवराज सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा रोहित शर्मा भले ही इस समय अच्छे फॉर्म में नहीं है, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में जमकर रन बनाएंगे। युवराज सिंह ने कहा 2019 वर्ल्ड कप से पहले भी रोहित शर्मा फॉर्म में नहीं थे, लेकिन फिर उनके बल्ले ने इंग्लैंड में कोहराम मचाया था, और 4-5 शतक जड़े थे, और इस बार भी यही कहानी रिपीट होगी।

2. 8 साल में पहली बार बिना किसी हेड कोच के खेलेगी टीम इंडिया!

भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज के लिए 15 अगस्त को मुंबई से डबलिन के लिए उड़ान भरेगी। एक साल बाद मैदान में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह आयरलैंड में भारत का नेतृत्व करेंगे, लेकिन कथित तौर पर टीम के साथ कोई मुख्य कोच नहीं होगा। खबरों के अनुसार, टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण टीम के साथ आयरलैंड की यात्रा करने वाले थे।

लेकिन अब क्रिकबज की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के साथ आयरलैंड दौरे पर नहीं होंगे। आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम में सहयोगी स्टाफ के रूप में कोच सितांशु कोटक और साईराज बहुतुले होंगे। आपको बता दें, साल 2015 में डंकन फ्लेचर के इस्तीफा देने के बाद भारत ने 2017 में अनिल कुंबले की नियुक्ति तक बिना कोच के थे। इस दौरान रवि शास्त्री ने टीम निदेशक की भूमिका निभाई थी।

3. विदेश मंत्रालय ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारत में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ समान व्यवहार का वादा किया

विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने 11 अगस्त को घोषणा की कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अन्य प्रतिभागी टीम के समान ही व्यवहार किया जाएगा। भारत 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी करने जा रहा है, जिसके लिए पाकिस्तान भारत की यात्रा करेगा, और इस दौरान उनकी बेहतरीन मेहमाननवाजी की जाएगी, अन्य टीमों की तरह।

4. Nitish Rana और Dhruv Shorey ने दिल्ली की टीम छोड़ने का किया फैसला

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाड़ी नीतीश राणा ने दिल्ली क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ा दी है। दरअसल, दिल्ली के पूर्व कप्तान नीतीश राणा और पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ध्रुव शौरी ने आगामी घरेलू सीजन में अन्य राज्यों के लिए खेलने के लिए DDCA से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) की मांग की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. एशिया कप 2023 से पहले विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी पर बड़ा बयान दिया

विराट कोहली आगामी एशिया कप 2023 और उसके बाद वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए एक्शन में नजर आएंगे। इस प्रतियोगिताओं के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी विराट कोहली पर बहुत ज्यादा निर्भर होगी। एशिया कप 2023 से पहले कोहली ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उन्होंने अपने पिछले प्रदर्शन से काफी कुछ सीखा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. शाकिब अल हसन को ODI कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद BCB अध्यक्ष नजमुल हसन ने कही बड़ी बात

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने 11 अगस्त को आगामी एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए राष्ट्रीय टीम की ODI कप्तानी शाकिब अल हसन को सौंपी। इस घोषणा के बाद नजमुल हसन ने कहा शाकिब से ज्यादा गंभीर क्रिकेटर टीम में और कोई नहीं है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. Asia Cup के लिए पाक टीम में ना चुने जाने के बाद सेलेक्शन कमिटी पर सवाल उठाने वाले Shahnawaz Dahani पर PCB ले सकता है सख्त एक्शन!

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) पर एशिया कप 2023 के लिए टीम में ना चुने जाने के बाद, सेलेक्शन कमिटी पर सवाल खड़ा करने पर सख्त कार्रवाई कर सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक की अगुवाई में एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम और अफगानिस्तान के खिलाफ 18 सदस्यीय पाक टीम चुनी गई है। हालांकि, इसमें से किसी भी टीम में शाहनवाज दहानी जगह नहीं बना पाए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. BCCI के कूलिंग-ऑफ पीरियड के बावजूद Ambati Rayudu ने CPL फ्रेंचाइजी के साथ साइन किया कॉन्ट्रैक्ट

पूर्व भारतीय क्रिकेटर Ambati Rayudu आगामी कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2023 में डेब्यू के लिए तैयार हैं। दरअसल, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने अंबाती रायडू को आगामी CPL 2023 के लिए अपने मार्की खिलाड़ी के रूप में साइन किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. T20I क्रिकेट से अपनी और विराट कोहली की गैरमौजूदगी को लेकर पूछे गए सवाल पर रिपोर्टर पर भड़के Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Rohit Sharma ने खुलासा किया कि आखिर क्यों वह और विराट कोहली पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से खेल के सबसे छोटे प्रारूप में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। रोहित शर्मा ने कहा कि पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए सीनियर खिलाड़ी ODI प्रारूप में नहीं खेल रहे हैं, और अब आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के कारण इस साल T20I क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. एमएस धोनी के प्रस्ताव को ठुकराकर छह साल बाद बुची बाबू टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है TNCA

तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) ने आगामी बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड टीम को शामिल करने की पूर्व भारतीय कप्तान MS Dhoni की प्रार्थना को नजरअंदाज करते हुए कार्यक्रम की घोषणा की। बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का आगाज 15 अगस्त को हो रहा है, जबकि फाइनल 8 सितंबर को खेला जाएगा। बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट के आगामी सीजन में 12 टीमें हिस्सा ले रही, जिन्हे तीन-तीन के चार समूहों में विभाजित किया गया है, जिसमें टेबल टॉपर टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएगी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp