बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी फायर निकले रवींद्र जडेजा
लंका के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने की शानदार गेंदबाजी।
अद्यतन - Mar 6, 2022 12:10 pm

इंडिया-श्रीलंका के बीच मोहाली में पहला टेस्ट मैच जारी है, जहां टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का जलवा देखने को मिल रहा है। पहले इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से लंका गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए, वहीं अब मैच के तीसरे दिन उनकी फिरकी का जादू ऐसा चला की विरोधी टीम ताश के पत्तों की तरह उड़ गई है। साथ ही सर जडेजा ने अपने इस प्रदर्शन कई रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिए हैं, दूसरी ओर अब लंका टीम पर हार का संकट छा गया है।
लंका के बल्लेबाजों को नहीं समझ आई ‘सर जडेजा’ की फिरकी
बल्लेबाजी के साथ-साथ टीम इंडिया ने लंका टीम के खिलाफ गेंदबाजी में भी कमाल कर दिया हैं, जहां अपनी पहली ही पारी में श्रीलंका की टीम दिन का खेल शुरू होने के कुछ समय बाद ही 174 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसके बाद टीम इंडिया ने श्रीलंका को फॉलोऑन दिया है और इसमें भी मेहमान टीम की काफी खराब शुरूआत हुई है, ऐसे अब लंका के ऊपर पारी से हार का खतरा मंडराने लगा है और रोहित के पास टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी जीत के साथ आगाज करने का शानदार मौका है।
*लंका के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने की शानदार गेंदबाजी।
*शानदार फिरकी के दम पर जडेजा ने 5 बल्लेबाजों को किया आउट।
*इससे पहले इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी में बनाए थे नाबाद 175 रन।
*जडेजा ने अपनी इस पारी में लगाए थे 17 चौके और 3 छक्के।
सोशल मीडिया पर आए गजब के रिएक्शन
Shane Warne just didn't praise an uncapped cricketer as ROCKSTAR..
He meant it🤞🔥🛐@imjadeja | #Jadeja | #RavindraJadeja𓃵 |#CricketTwitter |#INDvsSL
— Gokul (@go_knack16) March 6, 2022
When was the last time cricketer scored 150+ & took 5 wickets in the same test innings❓❓
Superb performance by Indian bowlers to dismiss SL for 174👏👏#INDvsSL #INDvSL #Jadeja— Deepak Panchal (@sfdepanc) March 6, 2022
Seems like it's an All-rounders Day Out 🔥 #SnehRana#PoojaVastrakar#Jadeja #Ashwin #CWC22 #INDvsPAK#INDvsSL
— tee off, not recklessly (@cricketesque) March 6, 2022
https://twitter.com/JesvinGeorgeK/status/1500355140695441409?s=20&t=kX3R4hWyCTuq-KbOba1_Jw
https://twitter.com/TweetzofSunil/status/1500355392580112385?s=20&t=kX3R4hWyCTuq-KbOba1_Jw
https://twitter.com/Hariom_0702/status/1500356249069633537?s=20&t=kX3R4hWyCTuq-KbOba1_Jw
Why have 11 players taken the field against SL. Jadeja alone is enough #Jadeja
— Nole: No1 limited edition (@tesledison) March 6, 2022
https://twitter.com/ChandraSpeakss/status/1500356447174991872?s=20&t=kX3R4hWyCTuq-KbOba1_Jw
चोट के बाद की शानदार वापसी
वहीं रवींद्र जडेजा टीम इंडिया में चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, इससे पहले वो काफी समय के लिए टीम इंडिया से बाहर थे और NCA में चोट से उबरने के बाद ट्रेनिंग कर रहे थे। वहीं कल बल्ले से जडेजा ने नाबाद 175 रन बनाए थे, जिसके बाद फैन्स रोहित से काफी ज्यादा नाराज हो गए थे और नाराजगी का कारण पारी को घोषित करना था। जिसकी वजह से जडेजा का दोहरा शतक नहीं लग पाया था।