अब तो RCB ही जीतेगी IPL 2024 का खिताब! फ्रेंचाइजी ने इस दिग्गज को नियुक्त किया हेड कोच - क्रिकट्रैकर हिंदी

अब तो RCB ही जीतेगी IPL 2024 का खिताब! फ्रेंचाइजी ने इस दिग्गज को नियुक्त किया हेड कोच

आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 अंकों के साथ छठवें स्थान पर जगह बनाई थी।

Andy Flower (Photo Source: Twitter)
Andy Flower (Photo Source: Twitter)

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का सीजन अपने नाम किया, और फ्रेंचाइजी लीग की सबसे सफल टीम बन गई है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल की सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी मानी जाती है। लेकिन RCB अब तक एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। टीम ने तीन आईपीएल फाइनल खेला है लेकिन टीम को तीनों में ही हार का सामना करना पड़ा है।

आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से पिछड़ गई। टीम ने 14 अंकों के साथ सीजन को छठवें पायदान पर खत्म किया। आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने संजय बांगर और माइक हेसन के साथ ना जाने का बड़ा फैसला ले लिया है। आगामी सीजन से पहले फ्रेंचाइजी ने जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी एंडी फ्लावर को हेड कोच नियुक्त किया है।

कोच के रूप में बहुत सफल हैं एंडी फ्लावर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोशल मीडिया के जरिए यह खबर फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा, ‘हम ICC हॉल ऑफ फेमर और टी-20 वर्ल्ड कप विजेता कोच एंडी फ्लावर का RCB मेन्स टीम के मुख्य कोच के रूप में स्वागत करते हुए बहुत रोमांचित है। एंडी के पास दुनिया भर में आईपीएल और टी-20 टीमों को कोचिंग देने और PSL, ILT-20, Hundred और अबू धाबी टी10 में अपनी टीमों को खिताब दिलाने का अनुभव है। एंडी जीतने की मानसिकता को विकसित करने में मदद करेंगे और RCB के PLAYBOLD मानसिकता को आगे लेकर जाएंगे।’

यहां देखें RCB द्वारा साझा किया गया पोस्ट-

यह भी पढ़े- अगस्त 4- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

दो साल से लखनऊ के कोच थे एंडी फ्लावर

आपको बता दें जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी एंडी फ्लावर पिछले दो सालों से लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच थे। उनके नेतृत्व में लखनऊ ने लगातार दो सीजन के प्लेऑफ में क्वालीफाई किया लेकिन टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई। लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच के रूप में एंडी फ्लावर का कार्यकाल खत्म हो चुका है जिसके बाद लखनऊ ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज जस्टिन लैंगर को मुख्य कोच के पद पर नियुक्त कर दिया है।

 

close whatsapp