IPL 2024: लगातार 6 हार के बाद RCB ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की, SRH को उन्हीं के घर में दी मात - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: लगातार 6 हार के बाद RCB ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की, SRH को उन्हीं के घर में दी मात

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से स्वप्निल सिंह ने तीन ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि कैमरून ग्रीन ने दो ओवर में 12 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

RCB (Pic SOurce-X)
RCB (Pic SOurce-X)

आज यानी 25 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में खेले गए बेहतरीन मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 35 रनों से हराया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी आरसीबी के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे। बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 206 रन बनाए। टीम की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 51 रनों की पारी खेली जबकि युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार ने 20 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 65 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 25 रनों का योगदान दिया जबकि अनुभवी ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने 20 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 37* रनों की शानदार पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से जयदेव उनादकट ने चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि टी नटराजन ने दो विकेट हासिल किए। कप्तान पैट कमिंस और मयंक मारकंडे ने एक-एक विकेट झटका।

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज पूरी तरह से हुए फ्लॉप

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रही और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 171 रन ही बना पाई। टीम की ओर से शाहबाज अहमद ने 37 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 40* रनों की बहुमूल्य पारी खेली। हालांकि शाहबाज अहमद अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

शाहबाज अहमद के अलावा अभिषेक शर्मा ने 31 रनों का योगदान दिया जबकि कप्तान पैट कमिंस ने भी 31 रन बनाए। नीतीश रेड्डी ने 13 रनों की पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से स्वप्निल सिंह ने तीन ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि कैमरून ग्रीन ने दो ओवर में 12 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। कर्ण शर्मा ने भी दो विकेट झटके जबकि यश दयाल और विल जैक्स ने 1-1 विकेट हासिल किया। सनराइजर्स हैदराबाद का इस मैच में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए