IPL 2024: DC कैंप से बड़ी खबर आई सामने, चोटिल मिचेल मार्श की जगह अफगानिस्तान के इस शानदार ऑलराउंडर को अपनी टीम में किया शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: DC कैंप से बड़ी खबर आई सामने, चोटिल मिचेल मार्श की जगह अफगानिस्तान के इस शानदार ऑलराउंडर को अपनी टीम में किया शामिल

दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस सीजन में 9 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 में टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि 5 में उन्हें हार झेलनी पड़ी है।

Gulbadin Naib and Mitchell Marsh (Pic SOurce-X)
Gulbadin Naib and Mitchell Marsh (Pic SOurce-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अब तक कई बेहतरीन मैच खेले जा चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस सीजन में 9 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 में टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि 5 में उन्हें हार झेलनी पड़ी है।

इस बीच, दिल्ली कैंप से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली टीम के शानदार ऑलराउंडर मिचेल मार्श चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अब मिचेल मार्श की जगह दिल्ली कैपिटल्स ने अफगानिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर गुलबदीन नायब को अपनी टीम में शामिल किया है। गुलबदीन नायब ने अफगानिस्तान की ओर से शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया है।

बता दें, गुलबदीन नायब सिर्फ गेंदबाजी से ही नहीं, बल्कि बल्लेबाजी से भी दिल्ली टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने अभी तक अफगानिस्तान की ओर से 64 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें गुलबदीन नायब ने 21.68 की औसत और 127 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 802 रन बनाए हैं। यही नहीं उन्होंने गेंदबाजी में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और 31.26 की औसत से 26 विकेट अपने नाम किए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है

बता दें, दिल्ली टीम की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। 24 अप्रैल को खेले गए गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में भी ऋषभ पंत ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी की वजह से दिल्ली ने गुजरात को चार रनों से हराया था।

ऋषभ पंत के अलावा दिल्ली कैपिटल्स की ओर से युवा बल्लेबाज Jake Fraser-McGurk ने भी जोरदार बल्लेबाजी की है और फैन्स का दिल जीता है। अब गुलबदीन नायब इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। हालांकि, उनके लिए दिल्ली टीम की प्लेइंग XI में शामिल होना इतना आसान नहीं होगा।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?