RCB के फैन ने किया गजब कारनामा, WPL विनिंग टीम का नाम गुदवाया हाथ पर, वायरल हुई वीडियो
आरसीबी वूमेंस टीम ने जीता था महिला प्रीमियर लीग 2024 का खिताब
अद्यतन - Mar 30, 2024 11:28 pm

आईपीएल टीम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) की फैन फाॅलोइंग सोशल मीडिया पर बाकी सभी टीमों से काफी ज्यादा है। तो वहीं आरसीबी फ्रेंचाइजी के फैंस भी काफी कमाल के हैं। आरसीबी लगातार आईपीएल खेलती है, लेकिन 16 सीजन में कभी भी टीम एक बार भी खिताब को अपने नाम नहीं कर पाई है।
लेकिन फिर भी इस टीम को उसके फैंस हर साल उसी अंदाज में सपोर्ट करते हैं। तो वहीं जब आरसीबी की महिला टीम ने महिला प्रीमियर लीग 2024 के दूसरे सीजन के फाइनल में, दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब के सूखे को खत्म किया था, तो फैंस की खुशी को कोई ठिकाना नहीं रहा था। दूसरी ओर, अब आरसीबी की महिला टीम की इस जीत का क्रेज एक क्रिकेट फैन के सिर चढ़कर बोला है।
बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर आरसीबी की महिला क्रिकेट टीम के एक फैन की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में इस फैन ने आरसीबी की महिला क्रिकेट टीम के सभी विजेता खिलाड़ियों के नामों को अपने हाथ पर गुदवा लिया है। आरसीबी के इस फैन की वीडियो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
देखें इस आरसीबी के इस फैन की वायरल वीडियो
A RCB fan inked all the RCB players names after RCB won the WPL league. 🫡pic.twitter.com/JqRqbOIuH5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 30, 2024
दूसरी ओर, आपको महिला प्रीमियर लीग के फाइनल मैच के बारे में जानकारी दें तो आरसीबी की महिला टीम ने फाइनल मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम किया था। फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और 113 रनों के कुल स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए।
इसके बाद आरसीबी की महिला टीम ने दिल्ली से मिले 114 रनों के आसान लक्ष्य को 19.3 ओवर में 2 विकेट खोकर रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए एलिस पैरी 35* और विकेटकीपर ऋचा घोष 17* रन बनाकर नाबाद रही थीं।