IPL 2024: काफी शर्म आ रही है कि ऐसा पहले नहीं हुआ: RCB के खराब प्रदर्शन को लेकर विल जैक्स ने रखा अपना पक्ष - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: काफी शर्म आ रही है कि ऐसा पहले नहीं हुआ: RCB के खराब प्रदर्शन को लेकर विल जैक्स ने रखा अपना पक्ष

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अंतिम पायदान पर है।

Will Jacks (Photo Source: BCCI/IPL)
Will Jacks (Photo Source: BCCI/IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक कई शानदार मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन 2024 सीजन में काफी खराब रहा है। उन्होंने अभी तक आईपीएल 2024 में 10 मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ तीन में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि 7 में उन्हें हार झेलनी पड़ी है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अंतिम पायदान पर है। बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन में लगातार 6 मैच में हार दर्ज की थी। हालांकि अपने पिछले दो मुकाबले टीम ने जीते। अब आरसीबी को अपना अगला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ आज यानी 4 मई को बेंगलुरु के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है। हालांकि इस मैच से पहले आरसीबी के इनफॉर्म खिलाड़ी विल जैक्स ने अपनी टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है।

बता दें, विल जैक्स ने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 5 चौके और 10 छक्कों की मदद से 100* रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। उनकी इसी पारी की वजह से आरसीबी ने 201 रन का लक्ष्य 16 ओवर में ही बना लिया था। जैक्स इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और आगामी मैच में भी वो अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। फिलहाल गुजरात के खिलाफ आगामी मैच से पहले विल जैक्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी टीम को लेकर बड़ा बयान दिया।

विल जैक्स ने कहा कि, ‘हम लोग काफी मेहनत कर रहे हैं और इस बात की खुशी पूरी टीम को है कि पिछले दो मैच में हमने जीत दर्ज की। आरसीबी के पास इस समय गती है लेकिन शर्म की बात यह है कि ऐसा पहले नहीं हुआ। अगर ऐसा पहले हुआ होता तो हम आखिरी पायदान पर ना होते। टीम में सभी खिलाड़ी काफी अच्छे हैं और उनके पास काफी अनुभव है। गुजरात के खिलाफ हमने अच्छा प्रदर्शन किया था और मुझे पूरी उम्मीद है कि आगामी मुकाबलों में भी हम जीत दर्ज कर सकते है।

आरसीबी को अपना अगला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है

विल जैक्स के अलावा आरसीबी के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली भी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है। टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी यह है कि उनके गेंदबाज इस सीजन में अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। बल्लेबाजों ने तो अपना काम बखूबी से निभाया है लेकिन गेंदबाजों ने काफी खराब गेंदबाजी की है।

अगर गुजरात के खिलाफ आगामी मैच में आरसीबी टीम हार जाती है तो वो इस सीजन के प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी। वहीं गुजरात टाइटंस के लिए भी यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए