RCB Playoff Scenario: IPL प्लेऑफ में जाने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को कितने मैच जीतने होंगे?
RCB खेले गए 5 मैचों में से बस 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है।
अद्यतन - Apr 8, 2024 5:29 pm

RCB Playoff: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ (IPL 2024 Qualification Scenarios) में पहुँचने के लिए सभी टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। एक ओर जहां खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए कमाल प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं अब RCB के फैंस पेन, पेपर और कैल्क्युलेटर लेकर बैठ चुके हैं। गौरतलब है कि RCB ने अब तक 5 मैच खेल लिए हैं जिसमें उन्हें 4 मैच में हार ही मिली।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू इस बार भी सीजन में अपने खिलाड़ियों के फॉर्म से जूझ रही है। टीम के लिए बस विराट कोहली (Virat Kohli) एक तरफ से लगे हुए हैं लेकिन उन्हें किसी भी प्लेयर का साथ नहीं मिल रहा है। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजों का तो बंटाधार है। RCB ने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना किया था। इस मैच में बेंगलुरू ने पहले बल्लेबाजी की और कोहली के शतक के दम पर बड़ा स्कोर खड़ा किया। कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चला।
RCB को राजस्थान रॉयल्स से पिछले मैच में मिली है करारी हार
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने RCB के गेंदबाजों को जो धोया है उससे कोहली यही सोचेंगे की उनका शतक लगाना बर्बाद हो गया। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि, राजस्थान के जोस बटलर इस सीजन में फॉर्म में नहीं थे, ऐसे में RCB को उन्हें आउट करना आसान था। लेकिन किस्मत ऐसी पलटी की बटलर फॉर्म में आए ऊपर से शतक और जड़ दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी।
इस मैच में हार के बाद RCB मात्र 2 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर मौजूद है। अब बात सोचने वाली है की अगर RCB को प्लेऑफ में क्वालीफाई करना है तो क्या उनके पास वो समय बचा है? तो आपको यह हम बता दें कि, जी हाँ बेंगलुरू अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है।
RCB Playoff Scenario: आईपीएल 2024 प्लेऑफ (IPL Playoff) में जाने के लिए RCB को कितने मैच जीतने पड़ेंगे और कितने पॉइंट्स लेने होंगे? यहाँ जानें-
आरसीबी अब तक खेले 5 में से 4 मैच हार चुकी है और प्लेऑफ की राह मुश्किल होती जा रही है। वहीं, आरसीबी के पास अब सिर्फ 9 मैच बचे हैं। फिलहाल टीम 2 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। IPL प्लेऑफ में प्रवेश के लिए किसी भी टीम को कम से कम 8 मैच जीतने होंगे। यानी अगर आप इतने मैच जीतते हैं तो आपको कुल 16 अंक मिलेंगे।
आरसीबी पहले ही एक मैच जीत चुकी है और उसे 7 मैच और जीतने हैं। बेंगलुरू के लिए सिर्फ जीतना ही काफी नहीं है, नेट रन रेट भी अच्छा रखना पड़ेगा जिससे प्लेऑफ में प्रवेश आसानी से मिले। अगर वे बाकी बचे पूरे 9 मैच जीत जाते हैं तो टीम बिना किसी परेशानी के सीधे प्ले-ऑफ में प्रवेश कर सकती है। फिलहाल सभी टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। ऐसे में RCB क्या रणनीति बनाती है यह देखना दिलचस्प होगा।