IPL 2022: शेल्डन जैक्सन ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती तो सचिन तेंदुलकर को आई एमएस धोनी की याद - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: शेल्डन जैक्सन ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती तो सचिन तेंदुलकर को आई एमएस धोनी की याद

शेल्डन जैक्सन की विकेटकीपिंग की तारीफ पूरे सोशल मीडिया पर चल रही है और अब तो सचिन तेंदुलकर भी उनके फैन हो गए हैं।

Sachin Tendulkar and Sheldon Jackson (Image Source: BCCI/IPL/Twitter)
Sachin Tendulkar and Sheldon Jackson (Image Source: BCCI/IPL/Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन का आगाज 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच जबरदस्त रोमांचक मुकाबले के साथ हो चूका है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, और अंत में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल (IPL) 2022 का पहला मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम भी कर लिया।

2017 के बाद पहला आईपीएल (IPL) मुकाबला खेल रहे शेल्डन जैक्सन ने आईपीएल (IPL) 2022 के पहले मैच सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में अपनी फुर्तीली विकेटकीपिंग से भारत के महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का दिल जीत लिया है।

शेल्डन जैक्सन ने जीता सचिन तेंदुलकर का दिल

बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पहले ही रुतुराज गायकवाड़ (0) और डेवोन कॉनवे (3) के रूप में दो बड़े दो झटके लग चुके थे, और अब तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रोबिन उथप्पा से काफी उम्मीदें की जा रही थी, और उन्होंने शानदार शुरुआत भी की। अनुभवी बल्लेबाज ने 20 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 28 रन बटोर लिए थे, और बड़ी पारी की ओर आगे बढ़ रहे थे, लेकिन शेल्डन जैक्सन ने ऐसा होने नहीं दिया।

दरअसल, अपनी 21वीं गेंद खेलते हुए रोबिन उथप्पा वरुण चक्रवर्ती की स्पिन में फंस गए और शेल्डन जैक्सन ने इस मौके का फायदा उठाते हुए एमएस धोनी सी फुर्ती दिखाई और बल्लेबाज को स्टंप कर पेवलियन का रास्ता दिखाया। वरुण चक्रवर्ती ने जानबूझकर रोबिन उथप्पा के लिए लेग साइड पर गेंद फेंकी, और CSK का बल्लेबाज शॉट नहीं खेल पाया और उनसे गेंद चूक गई। इस मिस्ट्री गेंद को खेलने के प्रयास में रोबिन उथप्पा क्रीज से बाहर निकल गए और जब गेंद लेग स्टंप के बाहर रहती है तो विकेटकीपर को दिखाई नहीं देती, जिसके बावजूद शेल्डन जैक्शन ने बड़ी फुर्ती दिखाते हुए गेंद को पकड़कर स्टंप कर दिया और टीम को तीसरी सफलता दिलाई।

यहां देखे वीडियो –

यह स्टंपिंग बहुत मुश्किल थी, क्योंकि शेल्डन जैक्शन को लेग साइड में जाकर गेंद पकड़नी थी और तेजी से गेंद को स्टंप पर लगानी थी, लेकिन उन्होंने चीते से फुर्ती दिखाई, मानो ऐसा लगा रहा था एमएस धोनी ही विकटकीपिंग कर रहे हो, और कैच लपक कर प्रकाश की गति से स्टंप की घंटिया गिरा दी और CSK को संकट में डाल दिया। उथप्पा के विकेट के बाद CSK की पारी पटरी से उतर गई, और अंत में वे यह मुकाबला KKR से 6 विकेट से हार गए।

शेल्डन जैक्सन की विकेटकीपिंग की तारीफ पूरे सोशल मीडिया पर चल रही है और अब तो सचिन तेंदुलकर भी उनके फैन हो गए हैं और यहां तक कि उन्होंने KKR के विकेटकेपपर की फुर्ती की तुलना एमएस धोनी से कर डाली। सचिन तेंदुलकर ने शेल्डन जैक्सन की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा, “यह एक शानदार स्टंपिंग थी। शेल्डन जैक्सन की गति ने मुझे एमएस धोनी की याद दिला।”

यहां देखे सचिन तेंदुलकर की ट्विटर पोस्ट –

close whatsapp