एशिया कप के शेड्यूल में फिर हो सकता है बदलाव जिसमें यहां पर किया जा सकता आयोजित - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप के शेड्यूल में फिर हो सकता है बदलाव जिसमें यहां पर किया जा सकता आयोजित

श्रीलंका बोर्ड को पाकिस्तान बोर्ड का साथ मिल चुका है और दोनों चाहते हैं कि ये टूर्नामेंट 24 अगस्त से ही शुरू हो।

Sri Lanka Team. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)
Sri Lanka Team. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड चाहती है कि एशिया कप को बदले हुए शेड्यूल 24 अगस्त 2022 से शुरू किया जाए और इसका फाइनल मुकाबला 7 सितंबर 2022 को खेला जाए। साथ ही उन्होंने सभी भाग लेने वाले देशों से इस बात की सहमति भी मांगी है। बता दें, ये एशिया कप का 18वां संस्करण है। इससे पहले भी कोविड के चलते ये टूर्नामेंट दो बार स्थगित हो गया है लेकिन इस बार उम्मीद है कि 24 अगस्त से इस टूर्नामेंट का शुभारंभ हो जाएगा।

इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और आखिरी टीम होगी जो क्वालिफायर मुकाबलों से क्वालिफाई करेगी। एशिया कप आमतौर पर वनडे और टी-20 क्रिकेट प्रारूपों के बीच खेला जाता है। ये टूर्नामेंट आखिरी बार 2018 में खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से ये कप अपने नाम किया था।

श्रीलंका बोर्ड को मिला पाकिस्तान बोर्ड का साथ

एशिया कप का 2020 संस्करण श्रीलंका में खेला जाना था लेकिन कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से इसको पहले तो 2021 तक आगे बढ़ाया गया और उसके बाद अब 2022 में खेलने की योजना बनाई जा रही है। श्रीलंका बोर्ड को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का साथ मिल चुका है और दोनों चाहते हैं कि ये टूर्नामेंट 24 अगस्त से ही शुरू हो।

सूत्र के मुताबिक,श्रीलंका बोर्ड को कहा गया है कि, एशिया कप की तारीखों को जल्द से जल्द जारी किया जाए क्योंकि कुछ टीमों के मुकाबले दूसरी अंतरराष्ट्रीय टीमों के साथ खेले जाने वाले हैं। बता दें, पाकिस्तान का मुकाबला इंग्लैंड के साथ सितंबर माह की आखिरी तारीखों में खेला जाना है। इस श्रृंखला में 7 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे।

सूत्र ने आगे कहा कि, अगर एशिया कप 24 अगस्त 2022 से शुरू होता है और 7 सितंबर 2022 को समाप्त हो जाता है तो पाकिस्तान के लिए भी यह बेहतरीन मौका होगा कि वो वापस घर जाकर इंग्लैंड के साथ आराम से सीरीज खेल सकती है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पास 2023 एशिया कप की मेजबानी का अधिकार है और अगले संस्करण में भी कुल 6 टीमें भाग लेंगी। इसी के साथ पाकिस्तान का इस समय का शेड्यूल्ड काफी व्यस्त रहने वाला है क्योंकि उनको अभी वेस्टइंडीज, नीदरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है।

close whatsapp