BCCI के आगे सब बोर्ड हैं फेल, सबसे ज्यादा राजस्व अर्जित करता है भारतीय बोर्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

BCCI के आगे सब बोर्ड हैं फेल, सबसे ज्यादा राजस्व अर्जित करता है भारतीय बोर्ड

रिपोर्टों के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 3,730 करोड़ रुपये (2021 तक डेटा) का राजस्व अर्जित करता है।

BCCI (Image Credit- Twitter)
BCCI (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह विश्व क्रिकेट का निर्विवाद पावरहाउस है क्योंकि आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड अभी भी अपने किसी भी समकक्ष की तुलना में अधिक राजस्व उत्पन्न करता है।

टाइम्स नाउ द्वारा पोस्ट किए गए आंकड़ों के अनुसार, BCCI का राजस्व सृजन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की तुलना में 23% अधिक है, जो इस श्रेणी में दूसरे स्थान पर है।

राजस्व सृजन के मामले में BCCI अन्य क्रिकेट बोर्डों से काफी आगे

रिपोर्टों के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 3,730 करोड़ रुपये (2021 तक डेटा) का राजस्व अर्जित करता है, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 2,843 करोड़ रुपये का अनुमानित राजस्व उत्पन्न करता है।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) इस चक्र में 2,135 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) 811 करोड़ रुपये के अनुमानित राजस्व सृजन के साथ चौथे स्थान पर है।

पांचवें नंबर पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) है, जिसका राजस्व 802 करोड़ रुपये है, जबकि छठे और सातवें स्थान पर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZCB) 485 करोड़ रुपये और 210 करोड़ रुपये के साथ है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (116 करोड़ रुपये), जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड (113 करोड़ रुपये), और श्रीलंका क्रिकेट (100 करोड़ रुपये) इस सूची में अंतिम तीन स्थान लेते हैं।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (116 करोड़ रुपये), जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड (113 करोड़ रुपये), और श्रीलंका क्रिकेट (100 करोड़ रुपये) इस सूची में अंतिम तीन स्थान पर हैं।

बता दें, पिछले कुछ वर्षों में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सफलता ने BCCI को दुनिया में निर्विवाद क्रिकेट बोर्ड बनने में मदद की है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग (BBL), द हंड्रेड टूर्नामेंट, कैरीबियन प्रीमियर लीग (CPL), पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) सहित तमाम टूर्नामेंटों में IPL सबसे ऊपर है। दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी इस लीग में खेलते हुए नजर आते हैं।

तमाम लोग यही दुआ कर रहे होते हैं कि IPL में उनके ऊपर बोली लगाई जाए और वो इस भव्य टूर्नामेंट में खेल सकें। IPL 2023 का मिनी ऑक्शन दिसंबर में होगा।

Reports BCCI (Instagram)
Reports BCCI (Instagram)

close whatsapp