भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
दिल्ली कैपिटल्स के इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज को सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 के लिए अपनी टीम में कर सकती है ‘Trade’
सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो पिछले सीजन में टीम ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था और वो अंक तालिका में सबसे नीचे थे।
अद्यतन - नवम्बर 13, 2023 5:46 अपराह्न
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का तमाम भारतीय फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि आगामी सीजन से पहले एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। भारतीय टीम के शानदार सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ जो इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले थे उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद अपनी टीम में Trade कर सकती है।
पृथ्वी शॉ ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से की थी लेकिन बाद में चीजें उनके पक्ष में नहीं गई। यही वजह है कि काफी लंबे समय से उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की ओर से खेलते हुए नहीं देखा गया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी वो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे।
बता दें, पृथ्वी शॉ को इंडियन प्रीमियर लीग 2018 सीजन में दिल्ली फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल किया था। अपने आगामी सत्र में उन्होंने 9 मुकाबलों में 150 के ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 245 रन बनाए थे। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 सीजन में पृथ्वी शॉ ने 160 के लगभग के स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए और तमाम भारतीय फैंस का दिल जीता। हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में उन्होंने 8 पारियों में सिर्फ 106 रन बनाए।
NEWS 📰
Sunrisers Hyderabad are aggressively going after Prithvi Shaw, and Delhi Capitals have almost come to a successful trade with them.#iplupdates #IPL pic.twitter.com/7JAvSo0U6Z
— Hammer and Gavel (@hammer_gavel) November 13, 2023
पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में किया है काफी अच्छा प्रदर्शन
बता दें, पृथ्वी शॉ का भारतीय घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी अच्छा है और उन्होंने कई मुकाबलों में अपनी टीम को विस्फोटक बल्लेबाजी से जीत दिलाई है। भले ही इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में वो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे लेकिन अब आगामी सत्र में वो अच्छी बल्लेबाजी करना चाहेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो पिछले सीजन में टीम ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था और वो अंक तालिका में सबसे नीचे थे। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 मुकाबले में सिर्फ चार में जीत दर्ज की थी जबकि 10 में उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। अगर पृथ्वी शॉ 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ जाते हैं तो उनके आने से टॉप ऑर्डर को काफी मजबूती मिलेगी।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो