इंग्लैंड बनाम भारत के बीच में रीशेड्यूल 5वें टेस्ट मैच को तय समय से आधे घंटे पहले शुरू करने का लिया जा सकता फैसला - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड बनाम भारत के बीच में रीशेड्यूल 5वें टेस्ट मैच को तय समय से आधे घंटे पहले शुरू करने का लिया जा सकता फैसला

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ रीशेड्यूल टेस्ट मैच 1 जुलाई से खेलना है।

Indian Cricket Team. (Photo Source: Twitter)
Indian Cricket Team. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड और भारत के बीच में 1 से 5 जुलाई तक रीशेड्यूल 5वां टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जाना है। जिसको लेकर अब यह बात सामने आ रही है कि इस मैच के शुरु होने के समय में परिवर्तन किया जा सकता है। जिसमें दिन का खेल भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखते हुए आधे घंटे पर शुरू किया जा सकता है। जिसके चलते मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 की जगह पर 3 बजे शुरू होगा।

डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) इस बात का जल्द ही ऐलान कर सकता है कि यह टेस्ट मैच अपने तय समय से आधे घंटे पहले शुरू किया जाएगा। इंग्लैंड में किसी टेस्ट मैच के शुरु होने का समय वहां पर सुबह के 11 बजे होता है जिस समय भारत में 3:30 बज रहा होता है। लेकिन अब इंग्लैंड और भारत के बीच में यह टेस्ट मैच वहां के स्थानिय समायानुसार सुबह 10:30 पर शुरू किया जाएगा। जिसके चलते दिन का खेल भारतीय समयानुसार रात 10 बजे समाप्त होगा।

1 जुलाई से होगा पुनर्निधारित टेस्ट मैच

बता दें कि इस 5 मैच की टेस्ट सीरीज के शुरुआती 4 टेस्ट मैच साल 2021 में खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम 2-1 से टेस्ट सीरीज में अपनी बढ़त को बनाए हुए है। जिसके बाद सभी की नजरें अब इस पर टिकी हुई हैं कि क्या भारतीय टीम टेस्ट सीरीज को अपने नाम करन में कामयाब होगी या फिर इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म करेगी।

इस टेस्ट सीरीज के रीशेड्यूल 5वें मैच को लेकर दोनों ही टीमों में काफी बदलाव भी देखने को मिलेगा। जिसमें पिछले साल जहां भारतीय टीम की कप्तान विराट कोहली कर रहे थे, वहीं इस बार रोहित शर्मा जबकि इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी अब जो रूट की जगह पर बेन स्टोक्स संभाल रहे हैं। हालांकि इंग्लैंड टेस्ट की टीम का फॉर्म पिछले 1 महीने में काफी शानदार देखने को मिला है।

जिसमें टीम ने नए टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और नए मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम के नेतृत्व में काफी शानदार खेल दिखाया है। वहीं भारतीय टीम को इस दौरे पर रीशेड्यूल टेस्ट मैच के अलावा 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज भी मेजबान टीम के खिलाफ खेलनी है।

close whatsapp