रिपोर्ट: एक बार फिर राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए PCB ले सकता है मिस्बाह उल हक की मदद - क्रिकट्रैकर हिंदी

रिपोर्ट: एक बार फिर राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए PCB ले सकता है मिस्बाह उल हक की मदद

मिस्बाह उल हक पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके हैं।

Misbah-ul-Haq
Misbah-ul-Haq. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ फिर से काम करते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उन्हें बड़ी उपाधि सौप सकता है। बता दें, मिस्बाह उल हक पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके हैं। उन्होंने यह दोनों उपाधि एक ही समय संभाली थी।

मिस्बाह उल हक को मिकी आर्थर की जगह टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मिकी आर्थर जब टीम के मुख्य कोच थे तब मिस्बाह उल हक ने भी राष्ट्रीय टीम की ओर से खेला था और उनकी कप्तानी में टीम ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान ग्रहण किया था।

ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक मिस्बाह उल हक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जका अशरफ के क्रिकेट सलाहकार के रूप में काम करने के लिए तैयार हैं। यह नियुक्ति पाकिस्तान क्रिकेट के प्रशासन में नए प्रबंधन का पहला बड़ा कदम होगा।

24 जुलाई को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमें मिस्बाह उल हक को इस उपाधि को सौंपने के बारे में बात की गई। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का पद सम्मानित होगा और उन्हें इसके लिए भुगतान नहीं किया जाएगा।

नई भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते है मिस्बाह उल हक

बता दें, मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान की ओर से 75 टेस्ट मुकाबलों में 5222 रन बनाए थे जिसमें 10 शतक और 39 अर्धशतक मौजूद है। उन्होंने यह रन 46.62 के औसत और 44 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। यही नहीं मिस्बाह ने 162 वनडे मुकाबलों में 43.40 के औसत और 73.75 के स्ट्राइक रेट से 5122 रन बनाए हैं जिसमें 42 अर्धशतक मौजूद है। 39 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने 788 रन बनाए हैं।

काफी बार देखा गया है कि मिस्बाह उल हक कई युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं और अब जब उन्हें इस बड़ी भूमिका में देखा जाएगा तो कई बेहतरीन खिलाड़ियों को पाकिस्तान टीम से खेलते हुए देखा जा सकता है। उनकी कप्तानी में भी राष्ट्रीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

close whatsapp