World Cup 2023 के शेड्यूल में फिर हो सकता है बदलाव, HCA ने BCCI को लिखा लेटर - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023 के शेड्यूल में फिर हो सकता है बदलाव, HCA ने BCCI को लिखा लेटर

HCA का कहना है कि, दोनो मैचों के बीच गैप होना चाहिए। बता दें इससे पहले भी शेड्यूल में बदलाव किया जा चुका है।

2023 ODI World Cup (Photo Source: Twitter)
2023 ODI World Cup (Photo Source: Twitter)

भारत में एकदिवसीय विश्व कप (ODI World Cup) का आयोजन इस साल अक्टूबर नवंबर माह से होने वाला है। जिसको लेकर अभी से ही BCCI और सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई है। हालांकि इस बीच BCCI की चिंता थोड़ी बढ़ सकती है क्योंकि एक बार फिर से इस टूर्नामेंट के शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है।

दरअसल हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई को लेटर भेजा है। बता दें HCA ने BCCI को पत्र लिखकर कहा है कि वह लगातार दो मैच का आयोजन नहीं कर सकता है। दरअसल हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जिसके बाद इस मैच के अगले ही दिन इसी मैदान पर पाकिस्तान और श्रीलंका का भी मैच होने वाला है।

ऐसे में HCA का कहना है कि, दोनो मैचों के बीच गैप होना चाहिए। बता दें इससे पहले भी शेड्यूल में बदलाव किया जा चुका है। दरअसल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहले मुकाबला 12 अक्टूबर को होना था लेकिन पाकिस्तान और भारत के मैच की तारीख बदलने से HCA को लगातार दो दिन मैचों की मेजबानी करनी पड़ती। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वर्ल्ड कप शेड्यूल में फिर बदलाव हो सकता है।

हैदराबाद पुलिस का कहना है कि वह लगातार दो मैचों में सुरक्षा इंतजाम करने में सक्षम नहीं है

वहीं HCA ने कहा है कि, हैदराबाद पुलिस का कहना है कि वह लगातार दो मैचों में सुरक्षा इंतजाम करने में सक्षम नहीं है। खासकर पाकिस्तान के मुकाबले में, जिसमें अधिक सुरक्षा की जरूरत होगी। पहले भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच भी मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन फिर नवरात्री का पहला दिन है जिसके कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मैच की तारीख को बदला गया।

जिसके बाद इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं इन तारीखों में बदलाव के कारण दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का मैच 14 अक्टूबर की जगह अब 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। बता दें जल्द ही इस टूर्नामेंट के लिए टिकट की बिक्री भी शुरू हो जाएगी।

यहां पढ़ें: लगता है बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के घुटने के साथ-साथ, इस बार उनका दिल भी टूटा है!

close whatsapp