कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी टीम के साथ इंग्लैंड पहुंचे विराट कोहली - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी टीम के साथ इंग्लैंड पहुंचे विराट कोहली

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट कोहली कोरोना संक्रमित हुए थे, लेकिन अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं।

Virat Kohli
Virat Kohli. (Photo by Adam Davy/PA Images via Getty Images)

टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है लेकिन, उससे पहले इंग्लैंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जो टीम इंडिया के लिए आखिरी निर्णायक टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकती है। इंग्लिश टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट का आगाज 1 जुलाई से 5 जुलाई तक खेला जाएगा।

इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को एक वार्मअप मैच भी खेलना है, जो 24 जून से खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले भारत खेमे से एक बार फिर खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट्स पॉजिटिव होने की खबर आई है। हाल ही में, रविचंद्रन अश्विन को कोविड -19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट करने के बाद इंग्लैंड नहीं जा पाए थे। जिस वजह से वो वार्मअप मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे और कुछ दिनों बाद इंग्लैंड पहुंचेंगे।

विराट कोहली भी हुए थे कोरोना संक्रमित

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व कप्तान विराट कोहली ने लंदन पहुंचने पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कोहली, जिन्हें दक्षिण अफ्रीका की घरेलू T20I सीरीज के लिए आराम दिया गया था। इस दौरान वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ छुट्टी मनाने के लिए मालदीव गए थे। इस बीच एक सूत्र ने TOI को बताया था कि मालदीव से लौटने के बाद कोहली कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

सूत्र ने TOI को बताया कि, “हां, मालदीव में छुट्टियां मनाकर लौटने के बाद विराट भी कोविड की चपेट में आ गए थे, लेकिन अब वह ठीक हो गए हैं।” भारतीय खेमे में कोविड -19 के प्रकोप के कारण पिछले साल टेस्ट मैच को स्थगित कर दिया गया था। भले ही पूर्व कप्तान पूरी तरह से ठीक हो होकर अभ्यास कर रहे हों लेकिन अभी भी चिंता है कि टीम के अन्य सदस्य संक्रमित हो सकते हैं।

सूत्र ने आगे कहा कि, “अब इसका मतलब है कि 24 जून से लीसेस्टरशायर के खिलाफ दौरा खेल उतना इंटेंस नहीं होगा जितना कोच राहुल द्रविड़ चाहते थे, क्योंकि खिलाड़ियों को कोविड -19 का सामना करने के बाद उनका वर्कलोड मैनेज करना अभी एक चुनौती भरा काम होगा। उनके अनुसार टीम में और अधिक कोविड मामले हो सकते हैं।”

close whatsapp