Breaking News: BCCI ने किया वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, संजू सैमसन को फिर से किया गया नजरअंदाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

Breaking News: BCCI ने किया वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, संजू सैमसन को फिर से किया गया नजरअंदाज

भारत अपना वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अभियान 8 अक्टूबर से शुरू करेगा।

Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter)
Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter)

टीम इंडिया इन दिनों एशिया कप खेलने में व्यस्त है। लेकिन इसी बीच वर्ल्ड कप को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ रही है। इन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, बीसीसीआई की सीनियर मेन्स सेलेक्शन कमिटी ने वर्ल्ड कप 2023 के भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया है।

साथ ही में उन रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि, सेलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष अजीत अगरकर टीम चयन के लिए श्रीलंका पहुंचे और वहां उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ से मुलाकात की। साथ ही में यह भी बताया गया है कि स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए, जबकि केएल राहुल को स्क्वॉड में जगह दी है।

इसके अलावा, सेलेक्शन कमिटी ने केएल राहुल की फिटनेस के मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की। मेडिकल टीम द्वारा केएल राहुल को फिट घोषित किए जाने के बाद ही उन्हें इस मार्की इवेंट के लिए टीम में शामिल किया गया। यह भी उम्मीद है कि केएल राहुल जल्द ही एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिए श्रीलंका जाएंगे।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम का ऐलान करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर है, लेकिन लगभग हर खिलाड़ी की उपलब्धता के कारण, बीसीसीआई ने टीम को अंतिम रूप दे दिया है। हाल ही में, अजीत अगरकर ने यह भी कहा था कि भारत की विश्व कप टीम का चयन उन खिलाड़ियों के पूल से किया जाएगा जो एशिया कप 2023 खेलने के लिए श्रीलंका में हैं।

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे विश्व कप 2023 अभियान की शुरुआत करेगी

भारतीय टीम 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का सामना कर अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। इसके अलावा, भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी।

टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड वर्ल्ड कप के लिए: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने एक बार फिर रोहित शर्मा को लेकर उगला जहर!

close whatsapp
क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बांग्लादेश के 3 खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार लिए हैं 10 विकेट 3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2023 में जगह मिलनी चाहिए थी 5 खिलाड़ी जिन्होंने 1 IPL की टीम के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन IPL 2024: ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को RCB करेगी टारगेट IPL 2024 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर मुंबई इंडियंस पानी की तरह बहाएगी पैसा 5 खिलाड़ी जो T20I डेथ ओवरों में करते हैं सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी IPL 2024: ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों के जेब में बचे हैं इतने करोड़- साल 2023 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी IPL 2024: फ्रेंचाइजियों ने इन 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखें लिस्ट