मुझे नहीं लगता कि रोहित शर्मा को शाहीन की गेंद समझ आ रही है- पाक मैच के बाद बोले शोएब अख्तर - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुझे नहीं लगता कि रोहित शर्मा को शाहीन की गेंद समझ आ रही है- पाक मैच के बाद बोले शोएब अख्तर

एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 11 रन बना पाए रोहित शर्मा।

Shaheen Afridi & Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)
Shaheen Afridi & Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)

शनिवार, 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का एक हाई वोल्टेज मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। टॉस जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ओवरकास्ट कंडीशन में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि, ये फैसला शुरुआत से ही गलत साबित हुआ। इसके परिणामस्वरूप टीम इंडिया एक समय 66 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी।

कप्तान रोहित शर्मा से उम्मीद की गई थी कि वह अपना अच्छे से खेल खेलेंगे और तेजी से रन बनाने की कोशिश करेंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। इससे पहले इस बात पर भी काफी बहस हुई थी कि. रोहित वनडे में निरंतरता के साथ रन नहीं बना पा रहे हैं। साथ ही में बाएं हाथ के तक गेंदबाज के खिलाफ भी वो रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करते हुए  नजर आते हैं।

रोहित शर्मा को लेकर शोएब अख्तर ने दिया बड़ा बयान

ऐसा ही कुछ इस मैच में भी देखने को मिला। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के खिलाफ शुरुआत से संघर्ष करते हुए नजर आए और बाद में उनकी गेंद पर बोल्ड भी हो गए। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 मैच के बाद अपने विचार व्यक्त किए।

अख्तर का मानना ​​है कि रोहित शर्मा अफरीदी को पढ़ने में नाकाम रहे हैं, खासकर तब जब वह नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे हों। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, “मुझे नहीं लगता कि रोहित शाहीन को बिल्कुल भी पढ़ या समझ पा रहे हैं। रोहित शर्मा को इस तरह आउट होते हुए देखना अच्छा नहीं था, वह इससे कहीं बेहतर खिलाड़ी हैं। रोहित इससे कहीं बेहतर बल्लेबाजी कर सकते हैं, मुझे लगता है कि वह बहुत ज़्यादा चिंता में हैं।”

आपको बता दें कि, 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भी शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा को इनस्विंगिंग यॉर्कर फेंक कर आउट किया था। चूंकि अफरीदी वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक हैं और रोहित शर्मा को भी उनके खिलाफ रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करते हुए देखा गया है।

5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगने काशी पहुंचे तेंदुलकर-जय शाह 5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) ODI World Cup में भारत के लिए सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज