इंटेरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के लिए काल बन गए हैं शाहीन अफरीदी, यकीन न हो तो इन आंकड़ों को देख लीजिए - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंटेरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के लिए काल बन गए हैं शाहीन अफरीदी, यकीन न हो तो इन आंकड़ों को देख लीजिए

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

Rohit Sharma and Shaheen Afridi (Pic Source-Twitter)
Rohit Sharma and Shaheen Afridi (Pic Source-Twitter)

इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का बेहतरीन मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

तमाम लोगों को इस मुकाबले का काफी लंबे समय से इंतजार था और दोनों ही टीमों के बीच यह मैच शुरू हो चुका है। बता दें, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 22 गेंद में दो चौकों की मदद से मात्र 11 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट पाकिस्तान के शानदार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने अपने नाम किया।

अभी तक वनडे में शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा को 36 गेंदें फेंकी है जिसमें रोहित शर्मा ने मात्र 27 रन बनाए हैं। शाहीन शाह अफरीदी ने इन्हीं 36 गेंदों में 27 डॉट गेंदें फेंकी है जबकि एक बार उन्होंने भारतीय कप्तान को आउट किया है। रोहित शर्मा की बात की जाए तो उन्होंने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज के खिलाफ 27 के औसत और 75 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए हैं जिसमें चार चौके और एक छक्का भी शामिल है। तमाम लोगों को उम्मीद थी कि एशिया कप 2023 के इस मैच में रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतना चाहेगी

भारत के खिलाफ मुकाबले में अभी तक पाकिस्तान टीम ने काफी अच्छी शुरुआत की है। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ-साथ विराट कोहली को भी वापस पवेलियन की राह दिखाई। विराट कोहली भी इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 7 गेंदों पर एक चौके की मदद से मात्र चार रन ही बना पाए।

रोहित शर्मा की बात की जाए तो बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने उनका रिकॉर्ड इतना अच्छा नहीं रहा है। हालांकि अब एशिया कप 2023 टूर्नामेंट के आने वाले मुकाबले में वो अच्छी बल्लेबाजी करने को देखेंगे और बड़ा स्कोर बनाने को भी। इस टूर्नामेंट के बाद भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और उसमें भी रोहित शर्मा का अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।

बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल ICC ODI Ranking: सिराज ने 9वें से सीधा पहले पायदान पर मारी छलांग 5 बल्लेबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक वर्ल्ड कप 2023 से पहले चोटिल हुए ये 10 खिलाड़ी, टीमों की बढ़ी टेंशन..! वनडे में भारत के लिए 6 विकेट हॉल लेने वाले धाकड़ गेंदबाज 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निकाले हैं सबसे ज्यादा विकेट इंजीनियरिंग से सीधा क्रिकेट की दुनिया में टपक पड़े ये 5 खिलाड़ी 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 2023 में वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट ODI में वापसी के लिए तैयार है अश्विन, पिछले 10 मैचों में ऐसा रहा है प्रदर्शन