रिपोर्ट्स: पिंडली की चोट की वजह से जोस बटलर का पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलना मुश्किल
20 सितंबर से कराची में मुकाबले खेले जाएंगे। शुरुआती तीन मुकाबले कराची में होंगे जबकि आखिरी चार लाहौर में खेले जाएंगे।
अद्यतन - Sep 16, 2022 7:00 pm

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स कप्तान जोस बटलर पाकिस्तान के खिलाफ सात मुकाबलों की टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। अपने करियर में पहली बार पाकिस्तान दौरे पर गए जोस बटलर ने खुलासा किया कि उनके इस श्रृंखला में खेलने की संभावनाएं बहुत ही कम है और अगर वो पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तब ही वो आखिरी दो टी-20 मुकाबलों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
पिंडली की चोट से उबर रहे बटलर को श्रृंखला के अंतिम चरण में टीम से जुड़ना था लेकिन विस्फोटक बल्लेबाज ने खुलासा किया कि फीजियो अभी उनकी चोट का आकलन कर रहे हैं और शायद वो इस पूरी सीरीज में ना खेल पाएं। बता दें, विकेटकीपर-बल्लेबाज की जगह मोईन अली टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
बटलर अपनी चोट को लेकर इसीलिए कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहते क्योंकि अक्टूबर माह से टी-20 वर्ल्ड कप भी शुरू होने वाला है और उनके लिए इस सीरीज से ज्यादा जरूरी यह बड़ा टूर्नामेंट खेलना है।
प्रेस के मुताबिक बटलर ने कहा कि, ‘अभी इतनी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए क्योंकि आगे बहुत मुकाबले आने बचे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में ही हमको वार्म-अप मुकाबले खेलने हैं इसलिए उसके लिए मुझे जल्द से जल्द फिट होना है। अब जो हो गया वो हो गया आगे के बारे में सोचना ज्यादा जरूरी है। अगर आखिरी दो मुकाबलों के लिए मैं फिट हो गया तो मैं जरूर खेलूंगा लेकिन इसकी पुष्टि में अभी नहीं कर सकता। जैसा फीजियो टीम मुझसे कहेगी वैसा मैं करूंगा।’
खिलाड़ियों के साथ रहना मुझे बहुत जरूरी है: जोस बटलर
17 साल में पहली बार इंग्लैंड टीम पाकिस्तान दौरे पर गई है। 20 सितंबर से कराची में मुकाबले खेले जाएंगे। शुरुआती तीन मुकाबले कराची में होंगे जबकि आखिरी चार लाहौर में खेले जाएंगे।
भले ही जोस बटलर का खेलना इस सीरीज में काफी मुश्किल लग रहा है लेकिन वो टीम के साथ इस दौरे पर गए हुए हैं। इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स कप्तान ने आगे कहा कि, ‘खिलाड़ियों के साथ रहना ज्यादा जरूरी है, भले ही मुकाबले खेलने के लिए मैं फिट रहूं या नहीं। मुझे लगता है मेरे वहां रहने से खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहन मिलेगा।’