IPL में जलवा बिखेरने वाले रिंकू सिंह और अन्य खिलाड़ियों को इस दौरे में मिलेगा मौका, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL में जलवा बिखेरने वाले रिंकू सिंह और अन्य खिलाड़ियों को इस दौरे में मिलेगा मौका, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी।

Rinku Singh. (Photo Source: IPL/BCCI)
Rinku Singh. (Photo Source: IPL/BCCI)

टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे के लिए तैयार है। जहां टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है। टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे, वहीं यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाजों को जगह मिली है।

लेकिन रिंकू सिंह और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल 2023 में शानदार खेल दिखाया है, उन्हें जगह नहीं मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही खिलाड़ियों और कई युवा खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें अगस्त में होने वाले आगामी आयरलैंड दौरे में मौका दिया जाएगा।

बीसीसीआई अधिकारी ने दिया बड़ा बयान

रिंकू सिंह और ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2023 में अपनी टीम के लिए शानदार खेल दिखाया है। रिंकू सिंह ने अपनी मैच फिनिशिंग पारियों से फैंस और दिग्गज खिलाड़ियों को प्रभावित किया है। रिंकू सिंह ने 14 मैचों में 474 रन बनाए हैं। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सीजन के 16 मैचों में 590 रन बनाए हैं।

बीसीसीआई अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस पर बात करते हुए कहा, ‘रिंकू और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अन्य खिलाड़ी आयरलैंड जाएंगे क्योंकि चयन समिति सभी को एक चरण में नहीं आजमाना चाहती। भारतीय वनडे टीम के सात खिलाड़ी हैं जो टी-20 नहीं खेलेंगे क्योंकि वे खिलाड़ी आगे हमारे लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वे अगस्त के अंत में हमारे लिए एशिया कप खेलेंगे।’ आयरलैंड के खिलाफ पिछले साल हुए दो मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 2-0 से जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़े- Duleep Trophy 2023: टीम इंडिया से बाहर किए जाने के बाद Cheteshwar Pujara ने रिकॉर्डतोड़ शतक लगाकर भारतीय चयनकर्ताओं को दिया मुंहतोड़ जवाब

बीसीसीआई ने आगामी 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए एक नई टीम बनाने का फैसला ले लिया है। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 और 2022 दोनों में ही टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। वेस्टइंडीज दौरे के टी-20 स्क्वॉड में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी शामिल नहीं है। जो इस बात की ओर साफ इशारा कर रहा है कि, बीसीसीआई अब टी-20 सेटअप में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मौका देना चाहती है।

 

close whatsapp