IND v AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पिच से खुश नहीं हैं कप्तान रोहित और कोच द्रविड़! - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND v AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पिच से खुश नहीं हैं कप्तान रोहित और कोच द्रविड़!

9 फरवरी से नागपुर में शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच।

Rohit Sharma and Rahul Dravid (Image Credit- Twitter)
Rohit Sharma and Rahul Dravid (Image Credit- Twitter)

बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए तैयार की गई पिच को देखने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ नाखुश दिखाई दिए। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कल गुरूवार, 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन, स्टेडियम में खेला जाएगा।

दूसरी तरफ अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में बने रहना है तो इस सीरीज में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। जहां भारतीय पिचों को लेकर लंबे समय से एक सोच रही है कि यहां की पिचें स्पिन फ्रेंडली होती हैं, पर नागपुर में पहले टेस्ट मैच के लिए बनाई गई पिच से रोहित एंड कंपनी ज्यादा संतुष्ट नहीं है।

वीडियो में किया गया दावा

बता दें कि रेव स्पोर्ट्स द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें दावा किया गया है कि स्टेडियम के अधिकारियों व ग्राउंडमैन के तालमेल से ओवर टाइम कर एक ऐसी पिच तैयार कर रहे हैं जो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की मदद कर सके। साथ ही रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि द्रविड़ ने स्टेडियम अधिकारियों से टर्निंग विकेट की मांग की थी।

लेकिन दूसरी तरफ बुधवार को नागपुर वीसीए की पिच देखकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ खुश नजर नहीं आए हैं। खैर अब देखने लायक बात होगी कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच में पिच कैसी हरकत करती है।

वहीं नागपुर की पिच को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, मैं सोचता हूं कि भारतीय क्यूरेटर्स भारत को फायदा पहुंचाने की ओर देख रहे हैं। वे संभावित रूप से सोचते हैं कि, स्पिन एक बड़ी भूमिका निभाएगी और ऑस्ट्रेलिया को हराने का सबसे अच्छा मौका है कि अपनी पूरी ताकत के साथ खेलें।