मुंबई इंडियंस ने छोड़ा साथ लेकिन BCCI को अभी भी है रोहित शर्मा पर भरोसा, T20 वर्ल्ड कप में करेंगे कप्तानी - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुंबई इंडियंस ने छोड़ा साथ लेकिन BCCI को अभी भी है रोहित शर्मा पर भरोसा, T20 वर्ल्ड कप में करेंगे कप्तानी

हाल में ही मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के लिए रोहित शर्मा की बजाए हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया है। 

Rohit Sharma and Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)
Rohit Sharma and Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)

आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को रिप्लेस करते हुए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को अपनी टीम का नया कप्तान नियुक्त किया था।

गौरतलब है कि हार्दिक को मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से 15 करोड़ रुपए देकर ट्रेड किया था। तो वहीं हार्दिक के मुंबई टीम का कप्तान बनने के बाद ऐसी कई खबरें सामने आई थी कि वह टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं।

हालांकि, अब ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऐसा कुछ भी नहीं है। बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने ऐसी सारी अटकलों को गलत बताते हुए कहा है कि मुंबई इंडियंस द्वारा लिया गया फैसला बीसीसीआई मैनेजमेंट के कप्तान चुनने के फैसले को प्रभावित नहीं कर सकता है।

गौरतलब है कि रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से करारी हार के बाद कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।

इस रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

दैनिक जागरण की रिपोर्ट्स की माने तो दिल्ली में हाल में ही चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच राहुल द्रविड़ की मीटिंग हुई थी, जिसमें उन्होंने साफ जाहिर किया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा ही भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। साथ ही बीसीसीआई के सोर्स ने दैनिक जागरण से कहा है कि हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा के टीम में एक साथ होने बावजूद भी रोहित को ही कप्तानी सौंपी जाएगी।

तो वहीं आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारुप में रोहित के बजाए, हार्दिक पांड्या लगातार भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं। हालांकि, वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक के चोटिल होने के बाद, गत दो टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कमान संभालते हुए दिखे थे।

ये भी पढ़ें- IPL 2024: आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले BCCI की ये नई स्कीम जानकार गदगद हुए अनकैप्ड प्लेयर 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए