Reports: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद संन्यास लेंगे रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाने के पीछे ये हैं बड़ी वजह
रोहित शर्मा अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेलेंगे
अद्यतन - May 13, 2024 5:14 pm

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में 1 जून से खेला जाएगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईसीसी टूर्नामेंट्स में एक बार फिर भारत की कप्तानी करने के लिए तैयार है। इस वक्त रोहित शर्मा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जो आपको हैरान कर सकती है। दरअसल रोहित शर्मा अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेलेंगे। इसके बाद वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान करेंगे। रोहित शर्मा के इस फैसले का कारण हार्दिक पांड्या को बताया जा रहा है।
भारत के अगले टी20 कप्तान होंगे हार्दिक पांड्या
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह उनके प्रदर्शन के चलते नहीं मिली है। बल्कि बोर्ड उन्हें टीम इंडिया के अगले टी20 फॉर्मेट के कप्तान के रूप में देख रही है, जिसके चलते उन्हें आगामी टूर्नामेंट में उपकप्तान भी नियुक्त किया गया है।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी के अंडर खेल रहे हैं। आपको बता दें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले 10 सालों से मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे थे। लेकिन फिर इस साल सीजन शुरू होने से पहले मुंबई ने गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या को ट्रेड कर कप्तान नियुक्त किया था।
मैच से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जिससे साफ पता चलता है कि दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, टीम टूर्नामेंट से एलिमिनेट होने वाली पहली टीम है।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद फिर टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से फाइनल हारने के बाद एक बार फिर आईसीसी इवेंट्स में टीम को निराशा झेलनी पड़ी। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार खेल दिखाते हुए ट्रॉफी जीतना चाहेगी।