अजीत अगरकर के कारण BCCI ने सलिल अंकोला के खिलाफ लिया बड़ा फैसला - क्रिकट्रैकर हिंदी

अजीत अगरकर के कारण BCCI ने सलिल अंकोला के खिलाफ लिया बड़ा फैसला

वर्तमान भारतीय चयनकर्ताओं को इस साल दिसंबर में अपने पदों के लिए फिर से आवेदन करना होगा।

Salil Ankola. (Image Source: Twitter)
Salil Ankola. (Image Source: Twitter)

पूर्व भारतीय गेंदबाज अजीत अगरकर की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की चयन समिति में जल्द एक बड़ा बदलाव होने वाला है। दरअसल, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और पश्चिम क्षेत्र के चयनकर्ताओं के प्रमुख Salil Ankola को भारतीय चयनकर्ता के पद से हटना पड़ सकता है, या यूं कहे उन्हें इस पद से हटाया जा सकता है।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, BCCI ने भारत की चयन समिति में एक ही जोन से दो चयनकर्ताओं को नहीं रखने का फैसला किया है, जिसका असर सलिल अंकोला पर पड़ेगा। दरअसल, मुंबई के पूर्व कप्तान का पद वेस्ट जोन से होने के कारण खतरे में हैं, क्योंकि भारतीय चयनकर्ताओं के अध्यक्ष अजीत अगरकर भी वेस्ट जोन से हैं।

Salil Ankola से जल्द छीन जाएगा भारतीय चयनकर्ता का पद

इसलिए BCCI ने अंकोला का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उसे नवीनीकृत नहीं करने का फैसला किया है। आपको बता दें, BCCI ने सभी चयनकर्ताओं को एक साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया था और अब उन्हें इस साल दिसंबर में अपने पदों के लिए फिर से आवेदन करना होगा।

यहां पढ़िए: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम की जर्सी सोशल मीडिया पर हुई वायरल, जाने कितनी अलग है एशिया कप 2023 की जर्सी से?

इस बीच, BCCI गोवा में होने वाली आगामी वार्षिक आम सभा (AGM) की बैठक के दौरान इस फैसले पर मंजूरी लेने के लिए तैयार है। आपको बता दें, भारत की वर्तमान चयन समिति में अजीत अगरकर, एसएस दास, सुब्रतो बनर्जी, एस शरथ और सलिल अंकोला जैसे नामी लोग शामिल हैं।

कौन हैं सलिल अंकोला?

सलिल अंकोला का जन्म 1 मार्च 1968 को महाराष्ट्र के सोलापुर में हुआ था, और उन्होंने मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला, और साथ ही साल 1989 और 1997 के बीच भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेला।

सलिल अंकोला ने टीम इंडिया के लिए एकमात्र टेस्ट मैच नवंबर 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जहां उन्होंने 6 रन बनाए और दो विकेट लिए थे। इसके अलावा, अंकोला ने भारत के लिए 20 ODI मैचों में13 विकेट भी लिए हैं, जबकि 75 लिस्ट-ए मैचों में 325 रन बनाए हैं और 70 विकेट लिए हैं।

close whatsapp
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट? भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले बल्लेबाज- 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाली टॉप-6 टीमें- 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज- साल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट-