IPL पर पड़ी सऊदी अरब की नजर, क्राउन प्रिंस ने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में एंट्री के लिए दिया चौंकाने वाला ऑफर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL पर पड़ी सऊदी अरब की नजर, क्राउन प्रिंस ने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में एंट्री के लिए दिया चौंकाने वाला ऑफर

आईपीएल के ब्राडकास्टिंग अधिकार पिछले साल $6.2 बिलियन में बेचे गए, जो प्रति मैच $15.1 मिलियन के बराबर थे।

IPL 2024 Auction (Image Credit- Twitter)
IPL 2024 Auction (Image Credit- Twitter)

सऊदी अरब कथित तौर पर दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बड़े पैमाने पर निवेश करना चाहता है।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और उनके सलाहकार भारत सरकार के अधिकारियों के साथ आईपीएल (IPL) को एक होल्डिंग कंपनी में तब्दील करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने आईपीएल (IPL) में हिस्सेदारी के लिए सितंबर में भारत का दौरा किया था।

IPL में इन्वेस्ट करने बेताब है सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान 30 बिलियन डॉलर यानी करीब ढाई लाख करोड़ रुपए की वैल्यू पर आईपीएल (IPL) को एक होल्डिंग कंपनी में तब्दील कर इसे ग्लोबल क्रिकेट लीग बनाना चाहते हैं। वहीं, सऊदी सरकार ने आईपीएल (IPL) में 5 अरब डॉलर तक निवेश करने और टी-20 फ्रेंचाइजी लीग का पूरी दुनिया में विस्तार करने का प्रस्ताव रखा है।

यहां पढ़िए: WBBL 2023: बिग बैश लीग में Harmanpreet Kaur की सोफी डिवाइन से हुई तीखी बहस, देखें वीडियो

फिलहाल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन कहा जा रहा है कि अगले साल के चुनावों के बाद सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा। अगर BCCI और भारत सरकार इस प्रस्ताव को स्वीकार करती है, तो सऊदी अरब अपने धन का बड़ा अमाउंट आईपीएल (IPL) में इन्वेस्ट कर सकता है।

क्या BCCI सऊदी अरब के इस प्रस्ताव पर राजी होगा?

लेकिन फिलहाल दोनों पक्षों ने इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है। आपको बता दें, आईपीएल में पहले से ही सऊदी के दो व्यवसाय – सऊदी अरब पर्यटन और अरामको शामिल हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत सरकार और BCCI सऊदी अरब के इस प्रस्ताव पर राजी होती है या नहीं! आपको बता दें, पिछले साल, आईपीएल के ब्राडकास्टिंग अधिकार $6.2 बिलियन में बेचे गए, जो प्रति मैच $15.1 मिलियन के बराबर थे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए