माता-पिता बनने वाले हैं केएल राहुल और अथिया शेट्टी
वानखेड़े टेस्ट में कीवी स्पिनर्स के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे विराट कोहली, नेट्स में जडेजा और कुलदीप की लगाई जमकर क्लास
टीम इंडिया को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच एक नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है।
अद्यतन - अक्टूबर 31, 2024 1:39 अपराह्न
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को पिछले कुछ समय से स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ काफी परेशान होते हुए देखा गया है। चाहे कोई भी फॉर्मेट हो विराट कोहली स्पिनर्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे है। टीम इंडिया को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच एक नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है।
तीसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली को बाएं हाथ के स्पिनर्स के खिलाफ नेट्स में जमकर अभ्यास करते हुए देखा गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में खेले गए टेस्ट मैच में विराट कोहली को दोनों पारी में मिचेल सैंटनर के खिलाफ काफी परेशान होते हुए देखा गया था। यही नहीं दोनों पारी में कीवी गेंदबाज ने विराट कोहली को आउट किया था।
द इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली तीसरे टेस्ट के लिए नेट्स में स्पिनर्स के खिलाफ जमकर पसीना बहा रहे हैं। यही नहीं बाएं हाथ के स्पिनर्स के खिलाफ उन्होंने काफी तगड़े शॉट्स भी खेले। रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के खिलाफ उन्होंने आगे बढ़कर बड़े-बड़े शॉट्स जड़े।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे
बता दें कि, विराट कोहली ने अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट की चार पारी में सिर्फ 88 रन बनाए हैं। अब इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली को टीम इंडिया के लिए बड़ा स्कोर बनाना बेहद जरूरी है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीसरे टेस्ट को जीतना बेहद जरूरी है।
यही नहीं इस तीन मैच की टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है। विराट कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा को भी अब जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा।
cricket newscricket news in hindiटीम इंडियाताजा क्रिकेट खबरभारत बनाम न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीमविराट कोहली
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो