टेस्ट टीम के हेड कोच पद से हट सकते हैं गौतम गंभीर, BCCI ने VVS लक्ष्मण से किया संपर्क: रिपोर्ट्स

टेस्ट टीम के हेड कोच पद से हट सकते हैं गौतम गंभीर, BCCI ने VVS लक्ष्मण से किया संपर्क: रिपोर्ट्स

बोर्ड स्प्लिट कोचिंग मॉडल पर कर रहा है विचार

VVS Laxman (Image credit Twitter - X)
VVS Laxman (Image credit Twitter – X)

भारतीय क्रिकेट से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टेस्ट टीम के हेड कोच के तौर पर बड़ा बदलाव करने की योजना बना रहा है। कहा जा रहा है कि बोर्ड गौतम गंभीर की जगह वीवीएस लक्ष्मण को टेस्ट टीम का हेड कोच बनाना चाहता है। इसी सिलसिले में BCCI ने लक्ष्मण से अनौपचारिक बातचीत भी की है।

हालांकि, इस बदलाव का मतलब यह नहीं है कि गौतम गंभीर को पूरी तरह हटा दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, गंभीर वनडे और टी20 टीम के कोच बने रहेंगे। इससे साफ संकेत मिलता है कि BCCI अब “स्प्लिट कोचिंग मॉडल” अपनाने की सोच रहा है, जिसमें टेस्ट (रेड बॉल) और लिमिटेड ओवर (व्हाइट बॉल) क्रिकेट के लिए अलग-अलग कोच होंगे।

सीमित ओवर में गंभीर को समर्थन, टेस्ट में कमजोर रिकॉर्ड बना BCCI की चिंता

गंभीर के समर्थन में यह बात भी जाती है कि उनकी कोचिंग में भारत ने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट जीते हैं। 2026 टी20 वर्ल्ड कप और 2027 वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए बोर्ड नहीं चाहता कि गंभीर को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट से हटाया जाए।

एक BCCI अधिकारी के मुताबिक, गंभीर को भारतीय क्रिकेट के शीर्ष अधिकारियों का मजबूत समर्थन हासिल है और अगर टीम आगे भी अच्छा प्रदर्शन करती है, तो वह अपनी भूमिका में बने रहेंगे।

दूसरी ओर, वीवीएस लक्ष्मण फिलहाल टेस्ट टीम का हेड कोच बनने के इच्छुक नहीं हैं। लक्ष्मण पहले ही कह चुके हैं कि वह अपने परिवार और निजी जीवन को ज्यादा समय देना चाहते हैं।

भारतीय टीम का कोच बनने का मतलब लगातार देश-विदेश के दौरे करना होता है, जिससे वह दूरी बनाए रखना चाहते हैं। फिलहाल वह बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) के प्रमुख के रूप में शांत और संतुलित जीवन जी रहे हैं।

गौतम गंभीर के टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो उनके कार्यकाल में भारत अब तक एक भी विदेशी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है। इसके अलावा, टीम को घर में ही दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जो चिंता का विषय है। अब देखना होगा कि BCCI वाकई इस बदलाव को लागू करता है या गंभीर को टेस्ट टीम के साथ आगे भी मौका दिया जाता है?

close whatsapp