भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे और निर्णायक वनडे मैच का सटीक पूर्वानुमान - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे और निर्णायक वनडे मैच का सटीक पूर्वानुमान

Rohit Sharma double hundred India
Rohit Sharma celebrates his double hundred. (Photo Source: Twitter)

भारत ने पहले वनडे में मिली शर्मनाक हार के बाद दूसरे वनडे में धमाकेदार वापसी करते हुए श्रृंखला को 1-1 से बराबर कर लि है। एकदिवसीय श्रृंखला का फैसला अब विशाखापट्टनम में होगा जहाँ पर 17 दिसंबर को तीसरा वनडे मैच खेला जायेगा।

हेड टू हेड- भारत बनाम श्रीलंका

भारत और श्रीलंका के बीच 157 वनडे मुकाबले खेले गए है जिसमें से टीम इंडिया ने 89 वनडे मैच में विजय प्राप्त की है जबकि श्रीलंकाई टीम केवल 56 मैच जीतने में कामयाब रही है।

तीसरे वनडे का पूर्वानुमान

परिदृश्य-1 

टॉस प्रेडिक्शन– भारत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगा

पहली पारी का संभावित स्कोर- 270-280

संभावित परिणाम- भारत इस मैच को 60-70 रनों से जीत लेगा

परिदृश्य-2

टॉस प्रेडिक्शन– श्रीलंका टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगा

पहली पारी का संभावित स्कोर- 250-260

संभावित परिणाम- भारत इस मैच को 6 विकेट से जीत लेगा

विकेट का स्वभाव

विशाखापट्टनम का विकेट ज्यादातर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माना जाता है। मगर पिछले एक साल से यह पिच स्पिनरों के लिए बेहद मददगार साबित हुआ है। इस मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच पिछले साल अक्टूबर में वनडे मुकाबला खेला गया था। भारत ने पहली पारी में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाये थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 79 रनों पर ढेर हो गई थी और टीम इंडिया ने 190 रनों से इस मैच को जीत लिया था।

टीम इंडिया

भारतीय टीम में बदलाव की संभावनाएं बहुत कम है। जिस प्रकार पिछले वनडे में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने प्रदर्शन किया है उसे देखकर कप्तान रोहित शर्मा वहीं ग्यारह खिलाड़ियों के साथ उतरने की सोच रखेंगे ऐसा लगता है।

संभावित XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।

श्रीलंकाई टीम

श्रीलंका अगर यह मैच जीतना चाहता है तो टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। सलामी बल्लेबाज धनुष्का गुनातिलका दोनों मैच में असफल रहे है ऐसे में उनकी जगह को लेकर सवाल खडे होना स्वाभाविक है। धनंजया डीसिल्वा चोट से अभी तक उभर नहीं पाये है जिसके चलते टीम को एक अच्छे ऑलराउंडर की कमी खल रही है। श्रीलंका की टीम में एक-दो बदलाव देखने को मिल सकते है।

संभावित IX

धनुष्का गुनातिलका, उपुल थरंगा, लहिरु थिरिमाने, ऐंजलो मैथ्यूज, निरोशन डीकवेला (विकेटकीपर), असेला गुनारत्ने, थिसारा परेरा (कप्तान), चतुरंगा डीसिल्वा, अकिला धनंजया, सुरंगा लकमल, दुश्मंता चमीरा।

अंतिम निष्कर्ष

टीम इंडिया तीसरा वनडे जीतकर 2-1 से श्रृंखला पर कब्जा करेगी।

अपना प्रेडिक्शन कमेंट्स में लिखे!

close whatsapp