रिंकू सिंह भारतीय टीम के लिए फिनिशर की भूमिका अदा सकते हैं: अभिषेक नायर - क्रिकट्रैकर हिंदी

रिंकू सिंह भारतीय टीम के लिए फिनिशर की भूमिका अदा सकते हैं: अभिषेक नायर

अभिषेक नायर ने भारतीय टीम मैनेजमेंट से यह भी अपील की है कि रिंकू सिंह को ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाए क्योंकि फिनिशर की भूमिका निभाना इतना आसान नहीं है।

Rinku Singh and Abhishek Nayar (Pic Source-Twitter)
Rinku Singh and Abhishek Nayar (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से धमाकेदार बल्लेबाजी की थी और कई लोगों का दिल जीत लिया था। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में लगातार पांच छक्के जड़ कोलकाता नाइट राइडर्स को अविश्वसनीय जीत दिलाई थी। भारतीय घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और इसी वजह से 23 सितंबर से शुरू होने वाले Hangzhou में एशियन गेम्स की भारतीय टीम में उन्हें शामिल किया गया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच अभिषेक नायर उनकी इस तरक्की से काफी खुश है। अभिषेक नायर ने रिंकू सिंह के साथ काफी समय बिताया है और उनके मुताबिक युवा बल्लेबाज भविष्य में भारतीय टीम में फिनिशर की भूमिका काफी अच्छी तरह से निभा सकते हैं। हालांकि उन्होंने भारतीय टीम मैनेजमेंट से यह भी अपील की है कि रिंकू सिंह को ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाए क्योंकि फिनिशर की भूमिका निभाना इतना आसान नहीं है।

यह भी पढ़े: राहुल और अय्यर की वापसी पर बोले कप्तान रोहित, कहा- एशिया कप तक भी ये दोनों खिलाड़ी……

रिपब्लिक वर्ल्ड में बात करते हुए अभिषेक नायर ने कहा कि, ‘ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। उनमें से एक है रिंकू सिंह जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में फिनिशर की भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई थी। घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने यह भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई है। हालांकि मुझे लगता है कि उन्हें सभी लोगों का साथ चाहिए और मुझे पूरा भरोसा है कि टीम मैनेजमेंट भी उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके देगी क्योंकि यह भूमिका निभाना इतना आसान नहीं है।’

रिंकू सिंह के पास लगातार छक्के जड़ने की काबिलियत है: अभिषेक नायर

अभिषेक नायर ने भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा की भी जमकर प्रशंसा की है। उनके मुताबिक तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए भी चार नंबर पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और हाल ही में भारतीय टीम के लिए भी वो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।

अभिषेक नायर ने आगे कहा कि, ‘फिनिशर की भूमिका निभाने इतना आसान काम नहीं है। आपको सफल होने से ज्यादा असफलता से गुजरना पड़ता है। इसके लिए आपको काफी अनुभव चाहिए। तिलक वर्मा ने टॉप ऑर्डर में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्होंने खुद यह बात बताई है कि नंबर चार पर वो अच्छी बल्लेबाजी करने में सक्षम है। हालांकि फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए मेरे दिमाग में सिर्फ और सिर्फ रिंकू सिंह का नाम ही सामने आ रहा है।

मैंने रिंकू को फिनिशर की भूमिका निभाते हुए काफी अच्छी तरह से देखा है। उनके पास लगातार छक्के जड़ने की क्षमता है। उनको बस साथ की जरूरत है और मुझे पूरी उम्मीद है कि टीम मैनेजमेंट को भी यह बात काफी अच्छी तरह से पता है।’

close whatsapp