IRE vs IND: रिंकू सिंह ने पहले टी-20 मैच में किया अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू, उत्साहित फैंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

IRE vs IND: रिंकू सिंह ने पहले टी-20 मैच में किया अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू, उत्साहित फैंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी प्रतिक्रिया

इस पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Rinku Singh (Pic Source-Twitter)
Rinku Singh (Pic Source-Twitter)

इस समय आयरलैंड और भारत के बीच पहला टी-20 मुकाबला डबलिन के द विलेज में खेला जा रहा है। इस पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बता दें, पहले टी-20 मुकाबले में युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने जा रहे हैं।

रिंकू सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और सभी लोगों का दिल जीता था। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच गेंदों में पांच छक्के जड़ कोलकाता नाइट राइडर्स को अविश्वसनीय जीत दिलाई थी। इसके अलावा उन्होंने और भी मुकाबलों में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी।

तमाम लोग रिंकू सिंह के प्रदर्शन से काफी खुश थे। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रिंकू सिंह ने 13 मुकाबलों में 474 रन बनाए थे। उनके इस प्रदर्शन को देखकर तमाम लोगों का यही कहना था कि बहुत जल्द रिंकू सिंह को भारतीय टीम में खेलते हुए देखा जाएगा। युवा बल्लेबाज का भी सपना आयरलैंड सीरीज में पूरा हुआ।

तमाम लोगों ने रिंकू सिंह के अंतरराष्ट्रीय डेब्यू को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया:

 

बता दें, रिंकू सिंह के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा अपना अंतरराष्ट्रीय टी-20 डेब्यू करने जा रहे हैं। उन्होंने इससे पहले भारतीय टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे मुकाबले खेले हैं और काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रसिद्ध कृष्णा पिछले काफी समय से चोटिल थे लेकिन जैसे ही वो अपनी चोट से उबरे उन्हें भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया।

इन दोनों के अलावा अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी भारतीय टीम में वापसी की है। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले पिछले साल सितंबर 2022 में खेला था। वो इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे है। भारतीय टीम इस पहले टी-20 मुकाबले को अपने नाम जरुर करना चाहेगी। इससे पहले टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मुकाबलों की टी-20 सीरीज में करारी शिकस्त मिली थी। रिंकू सिंह पहले टी-20 मैच में बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगे।

close whatsapp