IND vs ENG: चौथे टी20 से पहले टीम इंडिया के कैंप से बड़ी खबर आई सामने, रिंकू सिंह हुए पूरी तरह फिट - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: चौथे टी20 से पहले टीम इंडिया के कैंप से बड़ी खबर आई सामने, रिंकू सिंह हुए पूरी तरह फिट

अभी तक इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले जा चुके हैं और टीम इंडिया इस टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है।

Rinku Singh (Photo Source: Getty Images)
Rinku Singh (Photo Source: Getty Images)

इस समय टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। अभी तक इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले जा चुके हैं और टीम इंडिया इस टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है। अब इन दोनों टीमों के बीच चौथा टी20 पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 31 जनवरी को खेला जाएगा। आगामी मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक खुशखबरी है।

धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह आगामी मैच के लिए पूरी तरह से फिट है। रिपोर्ट्स का मानना है कि चौथे टी20 में उन्हें भी टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि, चोटिल होने की वजह से रिंकू सिंह दूसरे और तीसरे टी20 में भाग नहीं ले पाए थे। दूसरे मैच को तो टीम इंडिया ने आसानी से अपने नाम कर लिया था, लेकिन तीसरे टी20 में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

रिंकू सिंह के आने से टीम इंडिया के बल्लेबाजी लाइनअप को और भी मजबूती मिल गई है। रिंकू सिंह की बात की जाए तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस धाकड़ बल्लेबाज का प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और ऐसे कई मैच है जो शानदार बल्लेबाज ने टीम इंडिया को अपने दम पर जिताए हैं।

31 जनवरी को खेला जाएगा टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20

इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे टी20 को भारत ने दो विकेट से अपने नाम किया था। जहां एक तरफ पहले टी20 में मेजबान को जीत दिलाने में अभिषेक शर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था। वहीं दूसरे मैच में तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था। तीसरे टी20 को इंग्लैंड ने अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे।

अब चौथे टी20 में मेजबान टीम वापसी करना चाहेगी। चौथे मैच में रिंकू सिंह को ध्रुव जुरेल की जगह प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है। इन दोनों टीमों के बीच पांचवां और अंतिम टी20 मैच 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

close whatsapp