IPL के बाद भी रिंकू सिंह की नींद नहीं हो रही है पूरी, एयरपोर्ट की जमीन पर लगा लिया बिस्तर
सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह ने अपनी 2 तस्वीरें की हैं शेयर।
अद्यतन - Jun 3, 2023 8:09 pm

IPL 2023 ने रिंकू सिंह को एक अगल ही लेवल की पहचान दी है, भले ही इस बार भी KKR फ्लॉप रही हो। लेकिन रिंकू की बल्लेबाजी सुपरहिट थी, जिसके बाद इस खिलाड़ी को कभी भी टीम इंडिया का बुलावा आ सकता है। लेकिन दूसरी ओर शायद इस बल्लेबाज की अभी तक थकान नहीं उतरी है, जिसका नजारा सोशल मीडिया पर देखने को मिला।
एक ओवर ने रिंकू सिंह को नई पहचान दिला दी
रिंकू ने IPL 2023 का आगाज काफी गजब अंदाज में किया था, धाकड़ बल्लेबाज ने गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई थी। जहां रिंकू ने ये कारनामा गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ किया था और उसके बाद से रिंकू की पहचान फिनिशर के तौर पर बन गई।
रिंकू सिंह एक दम देसी आदमी है भाई
*सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह ने अपनी 2 तस्वीरें की हैं शेयर।
*इन तस्वीरों में रिंकू एयरपोर्ट और फ्लाइट में आ रहे हैं नजर।
*दोनों ही तस्वीरों में नींद पूरी कर करते नजर आ रहा है ये बल्लेबाज।
*साथ ही फैन्स ने भी किए हैं तस्वीरों पर कई फनी कमेंट्स।
एयरपोर्ट से ये तस्वीरें सामने आई है रिंकू सिंह की
IPL 2023 में इस बल्लेबाज ने बनाए थे कितने रन?
इस साल IPL में रिंकू का जलवा देखने को मिला, जहां इस बल्लेबाज को 14 की 14 पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला। वहीं इन सभी मुकाबलों में रिंकू ने कुल 474 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े और 31 चौकों के साथ-साथ 29 छक्के भी मारे।