God's Plan वाले Rinku Singh के दोनों सपने हुए पूरे, 1 महीने में दूसरी ट्रॉफी की अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

God’s Plan वाले Rinku Singh के दोनों सपने हुए पूरे, 1 महीने में दूसरी ट्रॉफी की अपने नाम

टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ रिंकू सिंह ने एक खास तस्वीर की है शेयर।

Rinku Singh (Image Credit- Instagram)
Rinku Singh (Image Credit- Instagram)

Rinku Singh भले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के साथ बतौर रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर मौजूद थे, लेकिन वो लगातार टीम के साथ मेहनत कर रहे थे। साथ ही एक महीने पहले जो इस खिलाड़ी ने बात बोली थी, वो सच भी हो गई और उसके बाद रिंकू ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर किया है।

एक महीने पहले क्या बोला था Rinku Singh ने?

इस साल IPL 2024 का खिताब KKR टीम ने जीता था, उस टीम का Rinku Singh सिंह भी हिस्सा थे। वहीं IPL फाइनल के बाद रिंकू ने बोला था, IPL ट्रॉफी उठाना मेरा पहला सपना था और अब टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाना दूसरा सपना है। उसके बाद से उनका ये बयान वायरल हो गया था और उनकी बोली गई बात सच हो गई।

T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ Rinku Singh ने शेयर किया खास पोस्ट

*टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ रिंकू सिंह ने एक खास तस्वीर की है शेयर।
*वहीं कैप्शन में नजर ना लगे वाला इमोजी लगाकर लिखा- Gods plan baby
*साथ ही इस खिलाड़ी ने लिखा- बोला था ना ट्रॉफी अपने हाथ में होगी।
*ध्रुव जुरेल, नबी सहित कई खिलाड़ियों ने इस पोस्ट पर किए हैं कमेंट्स।

Rinku Singh का ये पोस्ट हो रहा है इस समय सुपर वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rinku 🧿🇮🇳 (@rinkukumar12)

टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियो के साथ डांस करते हुए रिंकू सिंह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

एक और खिलाड़ी ने कहा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद सबसे पहले विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का ऐलान किया था, जिसे सुन सब फैन्स हैरान हो गए थे। वहीं उसके कुछ देर बाद रोहित ने भी टी20 इंटरनेशनल को अलविदा बोल दिया, जो फैन्स के लिए डबल झटका था। इस बीच फैन्स को तीसरा झटका भी लगा है, जहां अब जडेजा इस प्रारूप में टीम इंडिया से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे और उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया। वैसे इस टी20 वर्ल्ड कप में जडेजा सुपर फ्लॉप साबित हुए थे, ऐसे में उनका फैसला सही भी लग रहा है कुछ फैन्स को।

close whatsapp