ऋषभ पंत-उर्वशी रौतेला के बीच अलग ही मैच चल रहा था दुबई में! - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऋषभ पंत-उर्वशी रौतेला के बीच अलग ही मैच चल रहा था दुबई में!

ऋषभ पंत-उर्वशी रौतेला के बीच हाल ही में हुआ था काफी ज्यादा विवाद।

Urvashi Rautela And Rishabh Pant (Image Credit- Twitter)
Urvashi Rautela And Rishabh Pant (Image Credit- Twitter)

दुबई के मैदान पर कल रात भारत और पाकिस्तान के बीच शानदार मुकाबला खेला गया, लेकिन इस दौरान ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला ने मैच से ज्यादा सुर्खियां बटोर ली। जिसका कारण था उर्वशी का मैदान पर पहुंचना, जिसने काफी ज्यादा खबरें बनाई और फिर पंत का पर बार-बार कैमरा जाने लगा।

ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला पर अटका कैमरा

जैसे ही कैमरामैन को पता चला कि दुबई के मैदान पर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी मैच देखने आई है, तभी से बस कैमरा ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला पर अटका गया। इस दौरान बार-बार दोनों को दिखाया जा रहा था, साथ ही फैन्स भी दोनों को देख काफी शोर मचा रहे थे।

ऋषभ पंत-उर्वशी रौतेला ने मैच से ज्यादा लूटी महफिल

*ऋषभ-उर्वशी रौतेला के बीच हाल ही में हुआ था काफी ज्यादा विवाद।
*इन दोनों ने सोशल मीडिया पर लगाए थे एक-दूसरे पर गंभीर आरोप।
*जिसके बाद कल उर्वशी आई थी इंडिया-पाकिस्तान का मैच देखने।
*लेकिन कल के मैच में अंतिम 11 का हिस्सा नहीं थे पंत।

कल के मैच से ली गई ऋषभ पंत-उर्वशी रौतेला की तस्वीर

Urvashi Rautela And Rishabh Pant (Image Credit- Twitter)
Urvashi Rautela And Rishabh Pant (Image Credit- Twitter)

क्या हुआ था दोनों के बीच?

दरअसल,  रौतेला ने इंटरव्यू में RP शब्द का इस्तेमाल किया था और कहा था कि RP ने उनसे मिलने के लिए 10 घंटे इंतजार करते हुए 17 फोन कॉल किए। इसे सुनने के बाद ऋषभ ने इंस्टा स्टोरी के जरिए रौतेला को झूठी कहा था, बाद में उर्वशी ने भी पोस्ट शेयर कर ऋषभ को छोटा भाई कहा था।

एक दूसरे के लिए कुछ ऐसे पोस्ट किए थे शेयर

इस स्टोरी को देखने के बाद अभिनेत्री ने पंत को बोला था छोटे भईया

close whatsapp