वसीम जाफर को पसंद नहीं आया इस तरह से ऋषभ पंत के अपने प्लेयर्स को वापस बुलाना - क्रिकट्रैकर हिंदी

वसीम जाफर को पसंद नहीं आया इस तरह से ऋषभ पंत के अपने प्लेयर्स को वापस बुलाना

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हराया।

Wasim Jaffer and Rishabh Pant (Photo Source: Twitter)
Wasim Jaffer and Rishabh Pant (Photo Source: Twitter)

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच २२ अप्रैल को खेले गए मैच में आखिरी ओवर के दौरान मैदान पर मनोरंजन के साथ-साथ जबरदस्त ड्रामा भी देखने को मिला। दरअसल राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय की गेंद को लेकर ये सारा हंगामा हुआ। हालांकि इसी क्रम में ऋषभ पंत ने आपा खो दिया और क्रीज पर मौजूद अपने खिलाड़ियों मैच को छोडकर वापस बुलाने का इशारा कर दिया।

हालांकि पंत ने जो किया इसको लेकर क्रिकेट बिरादरी के कई बड़े नामों ने उनकी आलोचना की। इसी क्रम में, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपने विचार रखे और पंत ने जो किया उसे पूरी तरह से गलत बताया। पूर्व क्रिकेटर ने समझाया कि कभी-कभी अंपायर गलतियां करते हैं लेकिन चीजों को खेल के रूप में लिया जाना चाहिए। हालांकि मामला उस उस वक्त और गर्म हो गया जब पंत ने डीसी के बल्लेबाजी कोच प्रवीण आमरे को अंपायरों के साथ बातचीत करने के लिए मैदान पर भेजा।

वसीम जाफर के मुताबिक ऋषभ पंत ने पार कर दी सभी हदें

ऋषभ पंत के उस फैसले को लेकर ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान वसीम जाफर ने कहा कि, “ऋषभ पंत ने अपने प्लेयर्स को वापस बुलाकर गलत किया, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। हम ये नहीं देखना चाहते हैं। गेम चलते रहना चाहिए। कभी-कभी अंपायरों से गलतियां हो जाती हैं और आपको खेल भावना का परिचय देना होता है।”

बता दें कि, पंत ने को किया उनके बाद उनके ऊपर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है, जबकि आमरे को मैच फीस के जुर्माने के साथ-साथ एक मैच के लिए बैन कर दिया गया है। दिल्ली के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी फटकार लगाई गई है। दिल्ली कैपिटल्स के सदस्यों की हरकतें आईपीएल अधिकारियों को अच्छी नहीं लगी और उसी को देखते हुए उन्होंने यह एक्शन लिया।

आपको बता दें कि IPL 2022 के 34वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 15 रनों से हराया और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए। टॉस हारकर पहले बैटिंग हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 222/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 207/8 का स्कोर ही बना सकी।

close whatsapp