विराट कोहली को लेकर एबी डिविलियर्स ने दिया बड़ा बयान | CricTracker Hindi

“उन्हें अपने स्ट्राइक रेट में सुधार……”- विराट कोहली को लेकर ये कैसा बयान दे गए एबी डिविलियर्स

IPL 2024 में विराट कोहली ने बनाए थे सबसे ज्यादा रन।

Virat Kohli and AB DE villiers (Pic SOurce-Twitter)
Virat Kohli and AB DE villiers (Pic SOurce-Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का मानना ​​है कि विराट कोहली को आगामी आईपीएल सीजन में अपना स्ट्राइक रेट बढ़ाने पर ध्यान देने के बजाय स्मार्ट क्रिकेट खेलना चाहिए। उनका मानना है कि टॉप ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाज फिल साल्ट का साथ मिलने से उन पर दबाव कम होगा।

कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए लगभग हर सीजन अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं लेकिन पिछले दो सीजन में उन्हें अपने स्ट्राइक रेट की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ा है। बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी ने हालांकि आईपीएल के इस सत्र के लिए इंग्लैंड के साल्ट और लियाम लिविंगस्टोन, ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड और वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड जैसे आक्रामक बल्लेबाजों को अपनी टीम में लिया है, जिससे डिविलियर्स को लगता है कि कोहली अधिक फ्री होकर खेल सकते हैं।

एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली की तारीफ में कह दी बड़ी बात

डिविलियर्स ने मंगलवार को जियोस्टार प्रेस रूम में कहा, ”ऐसा लगता है कि विराट अपने क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें फिल साल्ट के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपनी स्ट्राइक रेट बढ़ानी होगी।”

उन्होंने कहा, ”साल्ट आक्रामक बल्लेबाज हैं और मुझे लगता है कि वह विराट पर से काफी दबाव हटा देंगे। विराट को वह जारी रखना होगा जो वह इतने वर्षाें से करते आ रहे हैं। खेल पर नियंत्रण बनाए रखना और स्मार्ट क्रिकेट खेलना। वह जानते हैं कि कब थोड़ा सा आगे बढ़ना है और कब इसे कम करना है।”

आरसीबी की तरफ से 11 आईपीएल सीजन में खेलने वाले डिविलियर्स ने कहा कि कोहली को इस सत्र में बल्लेबाजी विभाग की कमान संभालनी होगी। उन्होंने कहा. ”विराट को इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी विभाग का कप्तान बनने की जरूरत है। उन्हें वास्तव में सूत्रधार की भूमिका निभानी होगी और बल्लेबाजी क्रम में किसी तरह की गिरावट नहीं आए यह सुनिश्चित करने के लिए स्मार्ट क्रिकेट खेलनी होगी।”

close whatsapp