भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में ऋषभ पंत को भी शामिल करना चाहिए: रिकी पोंटिंग - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में ऋषभ पंत को भी शामिल करना चाहिए: रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग के मुताबिक आगामी टूर्नामेंट में ऋषभ पंत भारतीय टीम की ओर से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

Rishabh Pant and Ricky Ponting ( Photo Credit: Twitter)
Rishabh Pant and Ricky Ponting ( Photo Credit: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में ऋषभ पंत को भी शामिल करना चाहिए। बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून महीने से शुरू हो रहा है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में ऋषभ पंत ने अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और तमाम लोगों का दिल जीता है। बता दें, साल 2022 के दिसंबर महीने में ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। हालांकि लंबे अंतराल के बाद उन्होंने क्रिकेट में वापसी कर ली है। ऋषभ पंत ने अभी तक इस सीजन में जबरदस्त बल्लेबाजी की है। रिकी पोंटिंग के मुताबिक आगामी टूर्नामेंट में ऋषभ पंत भारतीय टीम की ओर से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

इंडिया टुडे के मुताबिक रिकी पोंटिंग ने कहा कि, ‘क्या मुझे लगता है कि ऋषभ को वर्ल्ड कप टीम में होना चाहिए? हां जरूर। आईपीएल के खत्म होने के बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में जरूर होना चाहिए। हमने यह देखा कि पिछले 6 संस्करणों में उन्होंने कितनी अच्छी बल्लेबाजी की है और अब वो भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। हालांकि ऐसे कई विकेटकीपर बल्लेबाज है जो इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है।

इशान किशन भी अच्छा खेल रहे हैं और संजू सैमसन ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। केएल राहुल का भी प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। भारतीय टीम के पास कई विकल्प हैं लेकिन अगर मुझे चुनना होता तो मैं ऋषभ पंत को हफ्ते के हर दिन अपनी टीम में शामिल करता।’

ऋषभ पंत का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में

आईपीएल 2024 के शुरुआती दो मैच में ऋषभ पंत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। हालांकि इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और लगातार दो अर्धशतक जड़े। उन्होंने छह पारी में अभी तक 32 के ऊपर के औसत और 157.72 के स्ट्राइक रेट से 194 रन बनाए हैं जिसमें 16 चौके और 11 छक्के भी शामिल है।

दिल्ली कैपिटल्स को अब अपना अगला मैच 17 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है। इस मैच में भी पंत अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए