IPL 2024: LSG टीम हो जाए सतर्क, CSK के खिलाड़ियों ने किए श्री सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: LSG टीम हो जाए सतर्क, CSK के खिलाड़ियों ने किए श्री सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2024 का अपना अगला मुकाबला 19 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है।

Ruturaj Gaikwad, Shardul Thakur, Tushar Deshpande and Rajvardhan Hangargekar seek blessings at Siddhivinayak Temple in Mumbai (Pic Source-X)
Ruturaj Gaikwad, Shardul Thakur, Tushar Deshpande and Rajvardhan Hangargekar seek blessings at Siddhivinayak Temple in Mumbai (Pic Source-X)

चेन्नई सुपर किंग्स के तमाम खिलाड़ियों ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किए। बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 20 रनों से करारी शिकस्त दी थी। मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्नई की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

अब चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2024 का अपना अगला मुकाबला 19 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है। हालांकि इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, तुषार देशपांडे, Shardul Thakur और Rajvardhan Hangargekar को सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा करते हुए देखा गया। यही नहीं इन खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार वाले भी मौजूद थे।

युवा तेज गेंदबाज Rajvardhan Hangargekar ने श्री सिद्धिविनायक मंदिर की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की है जिसमें इन चारों खिलाड़ियों को अपने परिवार के साथ यहां दर्शन करते हुए देखा गया।

Rajvardhan Hangrekar Insta Story
Rajvardhan Hangrekar Insta Story

चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक आईपीएल 2024 में किया है काफी अच्छा प्रदर्शन

बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 6 मैच में चार में जीत दर्ज की है जबकि दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2024 की अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स आठ अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। अब लखनऊ के खिलाफ होने वाले मैच में भी चेन्नई टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।

इस सीजन के शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने अपने आप को कप्तानी पद से हटा दिया था जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने ऋतुराज गायकवाड़ को अपनी टीम का नया कप्तान नियुक्त किया। ऋतुराज ने भी काफी अच्छी कप्तानी की है और कई युवा खिलाड़ियों ने भी इस सीजन में अपनी छाप छोड़ी है। बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। उन्होंने पांच बार इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए