IPL का सबसे बड़ा टोटल बनाने के बाद अब इस शानदार टूर्नामेंट में 300 रनों के आंकड़े को पार करना चाहते हैं ट्रेविस हेड - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL का सबसे बड़ा टोटल बनाने के बाद अब इस शानदार टूर्नामेंट में 300 रनों के आंकड़े को पार करना चाहते हैं ट्रेविस हेड

आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में ट्रेविस हेड ने 41 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 102 रनों की आक्रामक पारी खेली थी।

Travis Head (Pic Source-X)
Travis Head (Pic Source-X)

15 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला गया था। इस बेहतरीन मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को 25 रनों से हराया।

हैदराबाद टीम ने इस मैच में आईपीएल का सबसे बड़ा टोटल बनाया। उन्होंने 20 ओवर में 287 रनों का टोटल बनाया। टीम की ओर से इन्फॉर्म बल्लेबाज ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद और एडन मार्करम ने विस्फोटक पारी खेलते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

मैच खत्म होने के बाद ट्रेविस हेड ने अपनी टीम को लेकर बड़ा खुलासा। बता दें, आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में ट्रेविस हेड ने 41 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 102 रनों की आक्रामक पारी खेली थी। हेड ने इस बात का खुलासा किया कि उनका अगला टारगेट आईपीएल में 300 रनों के आंकड़े को पार करना है। उनके मुताबिक आने वाले मुकाबलों में भी टीम ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहेगी क्योंकि उनके पास मिडिल ऑर्डर में भी काफी मजबूती है।

Sportstar के मुताबिक ट्रेविस हेड ने कहा कि, ‘हमारा टोटल अब 300 के पार होना चाहिए। हमारे पास अब्दुल समद, नीतीश कुमार रेड्डी और क्लासेन जैसे खिलाड़ी हैं जो मिडिल ऑर्डर में आकर विस्फोटक बल्लेबाजी करने में सक्षम है। इसीलिए हम आने वाले मैचों में भी ऐसी ही बल्लेबाजी करेंगे।’

अच्छा लग रहा है कि हम हर मैच में बड़ा स्कोर बना रहे हैं: ट्रेविस हेड

अनुभवी बल्लेबाज ने आगे कहा कि, ‘हमें पता है कि हर चीज पक्की नहीं होती है लेकिन इस समय हम लोग काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और हर मैच में स्कोर बना रहे हैं।’

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक छह मैच में चार में जीत दर्ज की है जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2024 की अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद इस समय चौथे पायदान पर है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए