एक हाथ से छक्के जड़ने वाले Rishabh Pant का Viral हुआ वीडियो, होटल लॉबी में कर डाला…
Rishabh Pant ने सोशल मीडिया पर एक नई रील वीडियो की है फैन्स के साथ शेयर।
अद्यतन - Jun 2, 2024 4:07 pm

लंबे समय बाद Rishabh Pant फिर से टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए हैं, जहां उन्होंने 22 गज पर अपने बल्ले का जोर दिखाया। इस दौरान पंत ने ढेर सारे गजब के शॉट्स मारे, वहीं अब विकेटकीपर-बल्लेबाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है और ये वीडियो खुद पंत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
बांग्लादेश के खिलाफ Rishabh Pant ने कर दिया कमाल
टी20 वर्ल्ड कप में अपना ग्रुप स्टेज मैच खेलने से पहले टीम इंडिया ने हाल ही में अभ्यास मैच खेला है, ये मैच बांग्लादेश के खिलाफ था और इस मैच को भारतीय टीम ने अपने नाम किया। इस दौरान Rishabh Pant ने शानदार अर्धशतक लगाया, पंत ने इस टीम के खिलाफ 32 गेंदों पर 53 रन बनाए और फिर वो रिटायर्ड हर्ट हो गए थे।
Rishabh Pant ये होटल लॉबी में क्या कर रहे हैं?
*Rishabh Pant ने सोशल मीडिया पर एक नई रील वीडियो की है फैन्स के साथ शेयर।
*वीडियो में पंत SKY के साथ होटल लॉबी में एक मजेदार खेल खेलते हुए आ रहे हैं नजर।
*जहां पंत और सूर्यकुमार बल्ले से गोल्फ जैसा खेल खेलते हुए नजर आए वीडियो में।
*होटल बॉली का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर हो रहा है काफी ज्यादा वायरल।
ये वीडियो पोस्ट किया है खुद Rishabh Pant ने
एक हाथ से फिर छड़ा दमदार छक्का
पंत एक हाथ से छक्का लगाने के लिए जाने जाते हैं, जिसे लेकर ये खिलाड़ी बोलता है कि उनका हाथ खुद छूट जाता है। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां पंत ने एक हाथ से दमदार छक्का लगाया। वैसे ये खिलाड़ी फिटनेस के मामले में भी टॉप कर रहा है और सड़क हादसे के बाद पंत ने अपनी फिटनेस पर भी काफी ज्यादा काम किया है। वैसे Rishabh Pant ने IPL 2024 में भी टॉप का प्रदर्शन किया था और दिल्ली टीम की तरफ से वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे इस सीजन।