क्या World Cup 2023 से पहले ही वापसी करेंगे Rishabh Pant?

मैदान में फिर से गदर मचाने के लिए तैयार है Rishabh Pant..! वायरल Video में मिला साफ सबूत

ऋषभ पंत ने अपने रिहैब से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है।

Rishabh Pant (Photo Source: Rishabh Pant/Instagram)
Rishabh Pant (Photo Source: Rishabh Pant/Instagram)

Rishabh Pant: टीम इंडिया जल्द ही एशिया कप 2023 में अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएगी। जिसकी तैयारियां टीम ने शुरू कर दी है। भारतीय युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे। सर्जरी के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लंबे समय से बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में रिहैब की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं।

वर्ल्ड कप 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का सपना टूटा जरूर है। लेकिन वह अगले साल तक क्रिकेट में धमाकेदार वापसी करते हुए नजर आएंगे। हाल ही में ऋषभ पंत के रिहैब से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वापसी के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं Rishabh Pant

बीसीसीआई ने कुछ समय पहले ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के फिटनेस को लेकर अपडेट दिया था। ऋषभ पंत ने नेट्स में बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग करनी शुरू कर दी है। ऋषभ पंत अकसर अपने फैंस के साथ रिहैब से जुड़े वीडियो साझा करते रहते हैं। ऋषभ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वह पैडलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें ऋषभ पंत को घुटने में गहरी चोट आई थी, शुरूआत में उन्हें बैसाखी के सहारे से चलना पड़ रहा था। लेकिन धीरे-धीरे ऋषभ पंत फिट होते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को साझा करते हुए ऋषभ पंत ने कैप्शन में लिखा, ‘Grip, Twist, Paddle, Good vibes only’ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के इस वीडियो पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने लिखा, ‘इस चीज से मैं मुस्कुरा रहा हूं, मैं बहुत खुश हूं।’

यह भी पढ़े- 28 अगस्त- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

यहां देखें ऋषभ पंत का वो वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ होगा भारत का पहला मुकाबला

एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। लेकिन टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी, श्रीलंका में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें एशिया कप 2023 में शानदार खेल दिखाते हुए ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी।

close whatsapp