IND vs SA: ऋषभ पंत ने कोलकाता टेस्ट मैच में रचा इतिहास, भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने

IND vs SA: ऋषभ पंत ने कोलकाता टेस्ट मैच में रचा इतिहास, भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने

पंत ने सहवाग को पीछे छोड़ दिया है

Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)
Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में जारी पहले टेस्ट मैच में, भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि अब पंत भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।

पंत ने पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है। सहवाग ने भारत के लिए खेल के सबसे बड़े फाॅर्मेट में खेली गई 178 पारियों में कुल 90 छक्के लगाए थे। तो वहीं, जैसे ही पंत ने कोलकाता टेस्ट में केशव महाराज के खिलाफ छक्का लगाया, जो उनके टेस्ट करियर का 91वां था, पंत ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सुनहरे अक्षरों में अपना नाम हमेशा के लिए दर्ज करवा लिया।

बता दें कि पंत ने यह मुकाम मात्र 83 पारियों में ही हासिल कर लिया है। साथ ही पंत का भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकाॅर्ड बहुत आगे जाने वाला है, क्योंकि वह कम से कम 5 साल भारत के लिए रेगुलर टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टाॅप- 5 खिलाड़ी

खिलाड़ी पारियां छक्के
ऋषभ पंत 83 92*
वीरेंद्र सहवाग 178 90
रोहित शर्मा 116 88
रवींद्र जडेजा 130 80
एमएस धोनी 144 78

कोलकाता टेस्ट मैच का हाल

खैर, आपको कोलकाता में जारी पहले टेस्ट मैच के बारे में बताएं, तो दूसरे दिन लंच के समय तक भारतीय क्रिकेट टीम ने 45 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर कुल 138 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय रवींद्र जडेजा 11* और ध्रुव जुरेल 5* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से सिर्फ 21 रन पीछे हैं।

यशस्वी जायसवाल 12, केएल राहुल 39, वाॅशिंगटन सुंदर 29 और ऋषभ पंत 27 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। कप्तान शुभमन गिल 4 रनों पर रिटायर्ट हर्ट हुए हैं। तो साउथ अफ्रीका की ओर से मार्यो यान्सेन, केशव महाराज, काॅर्बिन वाॅश व सिमाॅन हार्मर को 1-1 विकेट मिला है।

close whatsapp