जय शाह के ICC चेयरमैन बनने के बाद पाकिस्तान के बदले सुर, पूर्व खिलाड़ी ने कहा- दिखाएं खेल भावना - क्रिकट्रैकर हिंदी

जय शाह के ICC चेयरमैन बनने के बाद पाकिस्तान के बदले सुर, पूर्व खिलाड़ी ने कहा- दिखाएं खेल भावना

चैंपियन ट्राॅफी 2025 के मेजबानी अधिकार पाकिस्तान के पास हैं।

Jay Shah (Image Credit- Twitter X)
Jay Shah (Image Credit- Twitter X)

हाल में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) आईसीसी चेयरमैन निर्वाचित हुए हैं। शाह की नियुक्ति के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भविष्य के बारे में गंभीर विचार कर रहा है।

गौरतलब है कि इस बार चैंपियंस ट्राॅफी के मेजबानी अधिकार पाकिस्तान के पास है। हालांकि, अभी तक यह कंफर्म नहीं हुआ है कि क्या भारत इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाएगा या नहीं? वर्तमान में दोनों देशों के राजनीतिक रिश्तों को देखकर लग रहा है कि शायद ही भारत सरकार टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की अनुमति दे।

अगर ऐसा हुआ तो एक बार फिर एशिया कप की तरह चैंपियंस ट्राॅफी को हाईब्रिड मॉडल में करवाया जा सकता है। बता दें कि उस समय भी एशिया कप की मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास ही थे, लेकिन भारत ने फाइनल समेत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे।

इस बीच अब जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान (Younis Khan) का बड़ा बयान सामने आया है। यूनिस का मानना है कि शाह खेल भावना को बरकरार रखेंगे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान दौरे में मदद करेंगे।

यूनिस खान ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि जय शाह के हाल में ही आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद यूनिस खान ने क्रिकेट पाकिस्तान के हवाले से कहा- जय शाह के ICC प्रमुख बनने से क्रिकेट का उत्थान होना चाहिए। शाह को खेल भावना दिखाने की जरूरत है, क्योंकि आईसीसी प्रमुख की अच्छी पहल से भारत क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान आ सकता है, उसी तरह पाकिस्तान भी भारत का दौरा कर सकता है।

बहरहाल, अब देखने लायक बात होगी कि क्या भारत चैंपियंस ट्राॅफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाएगा या नहीं? हालांकि, वर्तमान परिदृश्य को देखकर यह असंभव सा ही लग रहा है।

close whatsapp