IPL 2024: आगामी सीजन में गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है ऋषभ पंत - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: आगामी सीजन में गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने अभ्यास की वीडियो को साझा किया और इसके कैप्शन पर लिखा कि, 'Pushing The Limits'

Rishabh Pant (Pic Source-Twitter)
Rishabh Pant (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरूआत जल्द होने वाली है। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे।

इसी के साथ भारतीय टीम के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले जिम में जमकर अभ्यास किया है। उन्होंने अपने अभ्यास की वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा की। बता दें, दिसंबर 2022 में एक कार हादसे में ऋषभ पंत को काफी चोट आई थी। उन्हें काफी सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था। यही नहीं चोटिल होने की वजह से ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी भाग नहीं ले पाए थे। इस चोट की वजह से ऋषभ पंत कई महत्वपूर्ण आईसीसी इवेंट्स में भी हिस्सा नहीं ले पाए।

हालांकि अब इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए ऋषभ पंत पूरी तरह से तैयार है और उन्हें आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है। ऋषभ पंत ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने अभ्यास की वीडियो को साझा किया और इसके कैप्शन पर लिखा कि, ‘Pushing The Limits’

यह रही ऋषभ पंत के अभ्यास की वीडियो:

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की बात की जाए तो फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को करारी शिकस्त दी थी और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को पांचवीं बार अपने नाम किया था। दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो टीम को ऋषभ पंत की कमी काफी खली थी। हालांकि ऋषभ पंत अब आगामी सीजन में अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। अभी इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम की विकेटकीपिंग कौन करेगा?

यही नहीं इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी खेला जाना है और ऋषभ पंत की निगाहें इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट पर भी होगी। ऋषभ पंत क्रिकेट फील्ड में अपनी प्रतिभा एक बार फिर से दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। यही नहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी ऋषभ पंत अब वापसी करना चाहेंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए