IPL से बाहर हुए विराट कोहली

IPL 2024: क्या विराट कोहली खेलेंगे? शायद हो सकता है कि वो IPL में भी ना खेलें”- सुनील गावस्कर

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं विराट कोहली।

Virat Kohli Sunil Gavaskar (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli Sunil Gavaskar (Photo Source: Twitter)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अनुपस्थिति को लेकर मजाकिया अंदाज में बयान दिया है। फिलहाल लंदन में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लिया। उसी को देखते हुए 74 वर्षीय गावस्कर ने मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की है कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को भी मिस कर सकता है।

बता दें कि विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा हाल ही दूसरी बार माता-पिता बने। अनुष्का ने बेटे को जन्म दिया।  कोहली IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए एक्शन में लौटने वाले हैं। RCB 22 मार्च को चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच खेलेगी। विराट कोहली काफी समय से अपने पूरे परिवार के साथ लंदन में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।

विराट कोहली के IPL में खेलने को लेकर बोले सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने रांची में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान विराट कोहली के इस सीरीज में नहीं खेलने को लेकर प्रतिक्रिया दी। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक उन्होंने कहा कि, “क्या विराट कोहली खेलेंगे ? कुछ रीजन के लिए वो नहीं खेल रहे हैं। शायद हो सकता है कि आईपीएल में भी ना खेलें।”

सुनील गावस्कर ने विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को लेकर कहा कि इस आईपीएल सीजन के असाधारण खिलाड़ी ध्रुव के पास अपने आप को साबित करने का मौका है। अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत को सीरीज जिताने में 90 रनों और नाबाद 39 रनों का अहम योगदान दिया, जिसके बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

गावस्कर ने कहा, “उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर प्रोमोट किया जा सकता है। टेस्ट मैचों में इस प्रदर्शन के बाद जुरेल सुपरस्टार हो सकते हैं। यहां तक ​​कि आकाश दीप को भी आरसीबी में अधिक अनुभव मिल सकता है और वह डेथ ओवर स्पेशलिस्ट की भूमिका निभा सकते हैं, जिसकी उन्हें पिछले सीजन में कमी महसूस हुई थी।

close whatsapp