Delhi Capitals आई सभी के निशाने पर, Rishabh Pant के फैन्स दे रहे हैं DC टीम को गालियां - क्रिकट्रैकर हिंदी

Delhi Capitals आई सभी के निशाने पर, Rishabh Pant के फैन्स दे रहे हैं DC टीम को गालियां

कई सालों बाद Delhi Capitals टीम से अलग हुए उनके कप्तान Rishabh Pant।

Rishabh Pant (Image Credit- Instagram)
Rishabh Pant (Image Credit- Instagram)

Delhi Capitals टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले बड़ा ऐलान कर दिया है, जहां इस टीम ने IPL 2025 के लिए अपने Retained Players की लिस्ट जारी कर दी है। लेकिन इस लिस्ट में टीम के कप्तान Rishabh Pant का नाम शामिल नहीं है, जिसके बाद फैन्स का गुस्सा 7वें आसमान पर पहुंच गया है और अब DC के खिलाफ फैन्स जमकर ट्वीट कर रहे हैं।

Delhi Capitals के Retained Players की लिस्ट पर डालते हैं नजर

सोशल मीडिया के जरिए Delhi Capitalsने अपने Retained Players की लिस्ट जारी की, जहां टीम ने मेट्रो थीम पर ये लिस्ट रिलीज की थी। IPL 2025 के लिए दिल्ली टीम ने ऑलराउंडर Axar Patel के अलावा Kuldeep Yadav, Tristan Stubbs और युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज Abhishek Porel को रिटेन कर सभी को हैरान कर दिया।

Rishabh Pant के फैन्स नाराज हैं Delhi Capitals टीम से

*कई सालों बाद Delhi Capitals टीम से अलग हुए उनके कप्तान Rishabh Pant।
*DC टीम से ज्यादातर फैन्स काफी ज्यादा नाराज है और ट्वीट कर उन्होंने गुस्सा निकाला।
*पंत के कुछ फैन्स ने लिखा कि- हम अब DC टीम को UnFollow कर रहे हैं।
*साथ ही कुछ फैन्स का कहना है कि पंत CSK या पंजाब टीम में जा सकते हैं।

Delhi Capitals से अलग हुए Rishabh Pant के फैन्स ने किए ये ट्वीट

एक नजर डालते हैं DC टीम के इस वीडियो पर भी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)

2 और टीमों ने लिए कुछ बड़े फैसले

एक तरफ दिल्ली ने पंत का साथ छोड़ा दिया है सालों बाद, ऐसा ही काम दो और टीमों ने किया है। जहां LSG टीम ने भी अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया है, ऐसे में टीम ने मयंक यादव के अलावा रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी और मोहसिन खान को रिटेन किया है। तो KKR टीम ने भी अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है, इस फैसले से सभी काफी ज्यादा हैरान है। अय्यर की कप्तानी में टीम ने IPL 2024 का खिताब अपने नाम किया था और उनको ही टीम ने रिलीज कर दिया। अब देखना अहम होगा कि मेगा ऑक्शन में पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर तीनों में से किस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा रकम मिलेगी।

close whatsapp