Delhi Capitals आई सभी के निशाने पर, Rishabh Pant के फैन्स दे रहे हैं DC टीम को गालियां
कई सालों बाद Delhi Capitals टीम से अलग हुए उनके कप्तान Rishabh Pant।
अद्यतन - Oct 31, 2024 6:41 pm

Delhi Capitals टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले बड़ा ऐलान कर दिया है, जहां इस टीम ने IPL 2025 के लिए अपने Retained Players की लिस्ट जारी कर दी है। लेकिन इस लिस्ट में टीम के कप्तान Rishabh Pant का नाम शामिल नहीं है, जिसके बाद फैन्स का गुस्सा 7वें आसमान पर पहुंच गया है और अब DC के खिलाफ फैन्स जमकर ट्वीट कर रहे हैं।
Delhi Capitals के Retained Players की लिस्ट पर डालते हैं नजर
सोशल मीडिया के जरिए Delhi Capitalsने अपने Retained Players की लिस्ट जारी की, जहां टीम ने मेट्रो थीम पर ये लिस्ट रिलीज की थी। IPL 2025 के लिए दिल्ली टीम ने ऑलराउंडर Axar Patel के अलावा Kuldeep Yadav, Tristan Stubbs और युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज Abhishek Porel को रिटेन कर सभी को हैरान कर दिया।
Rishabh Pant के फैन्स नाराज हैं Delhi Capitals टीम से
*कई सालों बाद Delhi Capitals टीम से अलग हुए उनके कप्तान Rishabh Pant।
*DC टीम से ज्यादातर फैन्स काफी ज्यादा नाराज है और ट्वीट कर उन्होंने गुस्सा निकाला।
*पंत के कुछ फैन्स ने लिखा कि- हम अब DC टीम को UnFollow कर रहे हैं।
*साथ ही कुछ फैन्स का कहना है कि पंत CSK या पंजाब टीम में जा सकते हैं।
Delhi Capitals से अलग हुए Rishabh Pant के फैन्स ने किए ये ट्वीट
BIG RELEASE!
For me these two names are little shocker!!#Rishabpant #ShreyasIyer#IPLRetention #IPLAuction pic.twitter.com/r1wiwBouEA
— SG (@SoumyaGeetha) October 31, 2024
It's over between DC & RP 💔
My loyalty belongs to Rishabh Pant. Wherever he goes, my loyalty goes with him ❤️ #Rishabpant #IPLRetention pic.twitter.com/dtqDdzwvXu— Rohit Rawat (@SkyBlueFTW24) October 31, 2024
Teams bidding for Rishabh Pant in IPL Mega Auction#IPLRetention #Rishabpant #IPLRetention2025 #IPLAuction #IPL2025 pic.twitter.com/G2Y8FWQPH0
— Tushar (@Tushartweets__) October 31, 2024
Delhi capitals have made a blunder by releasing rishab pant who will be future star of world cricket#IPLRetention #IPLRetention2025 #Rishabpant
— Prajwal Shetty (@shettyytweets) October 31, 2024
Unfollow all @DelhiCapitals handles
Thank you for memories
#Rishabpant pic.twitter.com/ppPpy5b7Gb
— R A J (@raj4567812) October 31, 2024
Loyalty is cheap nowadays rishabh could have stayed man its so disappointing #Rishabpant #DelhiCapitals #IPLAuction #IPLRetention #IPL2025
— Amit Bhoj (@AmitBhoj18) October 31, 2024
If @RishabhPant17 goes to Punjab kings it will be good because wicketkeeper batsman + captain, he can cover both options well.@PunjabKingsIPL @RickyPonting @realpreityzinta #IPL2025 #IPLAuction #punjabkings #Rishabpant #IPLRetention pic.twitter.com/EfhIYPKXuB
— imtohi07 (@tanvir_tohi) October 31, 2024
अगर काबिलियत पर किसी विकेटकीपर बैटर को देखा जाएं तो ऋषभ पंत के हालिया प्रदर्शन के आधार पर सबसे पसंदीदा विकल्प होंगे सभी टीमों के लिए।
यहां KL राहुल और #Rishabpant में से #MumbaiIndians किसको लेगा?#IPLRetention #IPLAuction #askinsiders— यूपी बिजली विभाग का निजीकरण हो (@Palvik260) October 31, 2024
#Rishabpant deserve better team
— Bala (@Balaindiamyl) October 31, 2024
एक नजर डालते हैं DC टीम के इस वीडियो पर भी
2 और टीमों ने लिए कुछ बड़े फैसले
एक तरफ दिल्ली ने पंत का साथ छोड़ा दिया है सालों बाद, ऐसा ही काम दो और टीमों ने किया है। जहां LSG टीम ने भी अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया है, ऐसे में टीम ने मयंक यादव के अलावा रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी और मोहसिन खान को रिटेन किया है। तो KKR टीम ने भी अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है, इस फैसले से सभी काफी ज्यादा हैरान है। अय्यर की कप्तानी में टीम ने IPL 2024 का खिताब अपने नाम किया था और उनको ही टीम ने रिलीज कर दिया। अब देखना अहम होगा कि मेगा ऑक्शन में पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर तीनों में से किस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा रकम मिलेगी।